LOADING...
कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक 
'सत्यप्रेम की कथा' हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक 

Jun 29, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन पिछले लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर चर्चा में है। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। फिल्म के पोस्टर से लेकर इसके ट्रेलर तक पर दर्शकों ने भरपूर प्यारा लुटाया। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून (गुरुवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस बीच अब खबर है कि 'सत्यप्रेम की कथा' ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक

इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सत्यप्रेम की कथा' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वंस और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसमें गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव भी हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' अपनी रिलीज के पहले दिन 7-9 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।