सत्यजीत रे की 'पाथेर पांचाली' की दुर्गा उर्फ उमा दासगुप्ता का निधन, प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
भारतीय सिनेमा के दिवंगत निर्माता और निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म 'पाथेर पांचाली' में दुर्गा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उमा दासगुप्ता का निधन हो गया है। वह पिछले लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उमा के निधन की खबर अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
1955 में रिलीज हुई थी फिल्म
सत्यजीत रे की बात करें तो यह फिल्म 26 अगस्त, 1955 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन सत्यजीत ने किया था। फिल्म में उमा की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी, लेकिन इसके बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। 'पाथेर पांचाली' में सुबीर बनर्जी, कनु बनर्जी, करुणा बनर्जी, पिनाकी सेनगुप्ता, चुनीबाला देवी और तुलसी चक्रवर्ती जैसे सितारों ने भी काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई।