Page Loader
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी 
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@AnupamPKher)

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी 

Feb 09, 2024
05:10 pm

क्या है खबर?

दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक बेशक अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। आने वाले समय में सतीश की कुछेक फिल्में रिलीज होंगी, जिनकी शूटिंग उन्होंने निधन से पहले पूरी की थी। जहां सतीश की फिल्म 'मिर्ग' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तो वहीं अब अभिनेता की आखिरी फिल्म 'कागज 2' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे देख उनके प्रशंसकों की आंखें नम हो गई हैं।

कागज 2

'कागज' की दूसरी किस्त है 'कागज 2'

'कागज 2' में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वीके प्रकाश के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कागज 2' में नीना गुप्ता, दर्शन कुमार और स्मृति कालरा जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए रिलीज होगी। 'कागज 2' 2021 में आई फिल्म 'कागज' की दूसरी किस्त है। इसमें पंकज त्रिपठी, मोनाल गज्जर, अमर उपाध्याय, टीना आहूजा और लंकेश भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

'कागज 2' का ट्रेलर जारी