सलमान खान से सतीश कौशिक ने किया था ये वादा, अब अभिनेता निभाएंगे जिम्मेदारी
सतीश कौशिक के अचानक चले जाने से न सिर्फ उनके परिवारवालों, बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी बड़ा धक्का लगा है। सतीश, सलमान खान के भी करीब थे। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। आजकल सलमान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में लगे हैं। इस मौके पर हाल ही में उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'तेरे नाम' को याद किया, वहीं अपनी इस फिल्म के सीक्वल और सतीश को लेकर भी एक खुलासा किया।
सलमान के पास आइडिया लेकर आए थे सतीश
सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन सतीश ने ही किया था। कई सालों बाद कौशिक ने सलमान के साथ 'तेरे नाम 2' के आइडिया पर भी चर्चा की थी। सलमान ने बताया कि 20 साल पहले 'तेरे नाम' के लिए सतीश उनके पास एक लाइन का आइडिया लेकर आए थे। तब सलमान ने सोचा था कि ये एक बहुत बढ़िया आइडिया है। सलमान ने ये भी बताया कि निधन से पहले सतीश के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे थे।
9 मार्च को हुआ सतीश का निधन
सतीश लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे थे, लेकिन 9 मार्च, 2023 को 66 साल की उम्र में उन्होंने अचानक इस दुनिया को अलविदा कहा। अनुपम खेर से लेकर बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारे उन्हें गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं।
अब खुद कहानी पर काम करेंगे सलमान
सलमान ने कहा, "सतीश ने मेरे साथ 'तेरे नाम' के लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी कि 20 साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वह जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू करेंगे। मैं भविष्य में आगे 'तेरे नाम' के सीक्वल की योजना बनाने पर विचार करूंगा।" सतीश ने सलमान के एक अन्य प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। वह इसे निर्देशित करने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया।
2003 में रिलीज हुई थी 'तेरे नाम'
फिल्म तेरे नाम 2003 में रिलीज हुई थी। सुनील मनचंदा ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला था। फिल्म में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री भूमिका चावला के साथ बनी थी, जो 'किसी का भाई किसी की जान' में भी हैं। फिल्म में अभिनेत्री वेंकटेश की पत्नी बनी हैं। तेरे नाम का संगीत हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने दिया था। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सलमान की आने वाली दूसरी फिल्में
'किसी का भाई किसी की जान' के अलावा सलमान 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। इसके निर्देशक मनीष शर्मा हैं। इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। यह 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान को शाहरुख खान के साथ देखा जाएगा। इसके अलावा सलमान अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की घोषणा भी कर चुके हैं।