सतीश कौशिक: बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची हत्या का शक जताने वाली महिला, जारी होगा नोटिस
सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था। अभिनेता अपने दोस्त विकास मालू की होली पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे और रात में तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। अभिनेता की मौत के बाद विकास की पत्नी ने बिजनेसमैन पर ही उनकी हत्या का शक जताया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार को उनका बयान दर्ज करने वाली थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। अब उन्हें नया नोटिस जारी होगा।
अब दोबारा होगी पूछताछ
एक पुलिस मुखबिर ने एक समाचार एजेंसी ANI को सूचित किया कि बिजनेसमैन की पत्नी को एक नया नोटिस जारी किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई। पुलिस अभिनेता की मौत वाली रात विकास के फार्महाउस पर मौजूद करीब 25 से 30 मेहमानों और स्टाफ के बयान दर्ज कर चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरान पड़ने की बात आई सामने
इसके आगे अधिकारी ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है कि अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई है। हम फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और अन्य रिपोर्टों का भी इंतजार कर रहे हैं, जो इस मामले पर और प्रकाश डालेंगे।" उन्होंने बताया कि अभिनेता के परिवार की ओर से इस मामले में ऐसी किसी भी संदिग्ध घटना होने का संदेह नहीं जताया गया है और अभी मामले की जांच की जा रही है।
जांच के बाद जल्द दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
अधिकारी ने आगे बताया कि खून और कुछ अन्य नमूने रोहिणी, दिल्ली में फोरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। FSL अधिकारियों को नमूने मिल गए हैं और जल्द ही रिपोर्ट भी आ जाएगी। FSL के एक अधिकारी ने कहा, "खून की जांच से पता चलेगा कि अभिनेता के खून में कोई नशीला पदार्थ था या नहीं, जबकि किसी पदार्थ की मौजूदगी की जांच के लिए पेट की जांच भी होगी। रिपोर्ट जल्द दिल्ली पुलिस को सौंपी जाएगी।"
पैसों को लेकर विवाद का लगाया था आरोप
इससे पहले समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान विकास की पत्नी ने कहा था, 'मैंने अभिनेता की मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। वह एक पार्टी के लिए मेरे पति के फार्महाउस पर आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। फार्महाउस से आपत्तिजनक दवाएं भी पुलिस को मिली हैं।" उन्होंने आरोप लगाया था कि कौशिक और विकास के व्यापारिक संबंध थे और दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद भी चल रहा था।
दोनों के बीच दुबई में हुई थी बहस
विकास की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति और कौशिक के बीच 15 करोड़ को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया था कि 23 अगस्त 2022 को कौशिक दुबई में विकास से मिले और पैसे वापस मांगे थे और दोनों के बीच बहस हुई। विकास ने उन्हें बताया था कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान पैसे खर्च हो गए और वह कौशिक से पीछा छुड़ाने की योजना बना रहे थे। हालांकि, विकास ने इन आरोपों को गलत बताया है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत
कौशिक ने 7 मार्च को शबाना आजमी के घर होली पार्टी की थी। इसके बाद वह 8 मार्च को दिल्ली में विकास के फार्महाउस पर होली मनाने पहुंचे थे। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और गुरूग्राम अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।