सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे सत्यराज और प्रतीक बब्बर, निर्माताओं ने जताई खुशी
अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगडॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। 'सिकंदर' में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। ताजा खबर यह है कि प्रतीक बब्बर और सत्यराज फिल्म 'सिकंदर' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।
ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'
नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रतीक और सत्यराज की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। अपनी खुशी जताते हुए उन्होंने लिखा, 'हम आपका स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं सत्यराज सर। टीम 'सिकंदर' में आपको पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे अपने प्रतीक बब्बर के साथ एक बार फिर सहयोग करके खुशी हुई।' 'सिकंदर' की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है। यह फिल्म अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।