'सरफिरा' का वीडियो हुआ लीक, डांस करते नजर आए अक्षय कुमार और राधिका मदान
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इन दिनों अक्षय अपनी आगामी फिल्म 'सरफिरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राधिका मदान के साथ बनी है।
अब 'सरफिरा' के सेट से अक्षय और राधिका का वीडियो लीक हो गया है, जिसमें दोनों सितारों को छत पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है।
सरफिरा
'सोरारई पोटरू' की रीमेक है फिल्म
अक्षय की 'सरफिरा' साउथ अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा कर रहे हैं।
फिल्म में राधिका और अक्षय के अलावा परेश रावल और सीमा बिस्वास भी हैं। फिल्म की कहानी सुधा और शालिनी उषादेवी ने लिखी है और फिल्म के डायलॉग पूजा तोलानी ने लिखे हैं।
अभिनेत्री ज्योतिका के निर्माण में बन रही 'सरफिरा' एयर डेक्कन के संस्थापक रामासामी गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Upcoming #Sarfira Sets Video #AkshayKumar & #RadhikaMadan full on energetic dance steps and the background sound which is playing is also very energetic 🔊#JollyLLB3 and #Sarfira both are going to be powerful Card content of #Khiladi 💯#AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/UUG8sC2D1r
— Akshay Kamble (@AkshayK66719595) May 23, 2024