
फिल्म 'सरफरोश' की मुंबई में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान और सोनाली बेंद्रे रहेंगे मौजूद
क्या है खबर?
आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म 'सरफरोश' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
8 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 33.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
30 अप्रैल, 2024 को 'सरफरोश' ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं।
इस सफलता का जश्न मनाने के लिए निर्माता मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे।
रिपोर्ट
नसीरुद्दीन शाह भी थे फिल्म का हिस्सा
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई को जुहू के PVR में 'सरफरोश' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमिर और सोनाली भी शामिल होंगे।
इस खबर की पुष्टि अभिनेता मुकेश ऋषि ने की है।
'सरफरोश' में नसीरुद्दीन शाह, गोविंद नामदेव और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
जॉन मैथ्यू मैथन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण भी खुद उन्होंने ही किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
BREAKING: #Sarfarosh's special screening to be held in Mumbai on the occasion of its 25th anniversary; #AamirKhan and #SonaliBendre to grace the screening@iamsonalibendre pic.twitter.com/PblKnU33TN
— Hemant (@Hemant1823645) May 8, 2024