
'साराभाई वर्सेज साराभाई' के अभिनेता राजेश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, घर पर ही हुए क्वारंटीन
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता राजेश कुमार को लेकर खबर आई है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के अभिनेता ने खुद इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। इसके बाद से ही फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
राजेश ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनमें कोरोना के खास लक्षण नहीं थे। हालांकि, वह घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
राजेश ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी
राजेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने सभी चाहने वालों को यह जानकारी देना चाहता हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल घर पर क्वारंटीन हूं। मेरा बहुत अच्छा ध्यान रखा जा रहा है। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद करता हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जल्द ही स्टार भारत पर 'एक्सक्यूज मी मैडम' के साथ फिर से मुलाकात होगी।' फैंस उन्हें जल्द ही दोबारा पर्दे पर देखने के बेताब हैं।
लक्षण
राजेश को दिखे कोरोना के ऐसे लक्षण
राजेश ने TOI को बताया, 'मुझमें अब भी कोरोना के प्रमुख लक्षण नहीं है। मैं बहुत थकान महसूस कर रहा हूं। इसके अलावा किसी भी चीज को सूंघने की क्षमता नहीं है। मैं कई दिनों से शूटिंग नहीं कर रहा हूं। लेकिन मैंने इसके बारे में निर्माताओं को सूचित कर दिया है।'
राजेश को लगता है कि वह जब गणेश चतुर्थी की खरीददारी करने के लिए घर से बाहर गए, तभी इस महामारी की चपेट में आए हैं।
सुरक्षा
राजेश के फ्लोर किया गया बंद
राजेश ने आगे बताया, 'बाजार से घर लौटने के बाद मुझे पूरे दिन सुस्ती महसूस हो रही थी। एहतियात बरतते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया और इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।'
उन्होंने कहा कि वह तो वह थोड़े घबरा गए। कुछ देर बाद उन्होंने खुद को संभाला। इसके बाद में उन्होंने अपने सभी पड़ोसियों के इस बारे में जानकारी दी और अब उनके पूरे फ्लोर को बंद कर दिया गया।
जानकारी
इन टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं राजेश
राजेश 'बा बहू बेबी', 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'खिचड़ी', 'शरारत', 'महाराज की जय हो' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोसेश के किरदार में पसंद किया गया। इन दिनों वह 'एक्सक्यूज मी मैडम' को लेकर चर्चा में हैं।
आंकड़े
लगातार जारी है कोरोना वायरस का कोहराम
कोरोना वायरस का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 77,266 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 33,87,500 हो चुकी है।
जबकि 61,529 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 7,33,568 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 23,444 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।