शुभमन गिल के साथ फर्जी फोटो साझा करने वालों पर भड़कीं सारा तेंदुलकर, यूं लगाई लताड़
क्या है खबर?
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आजकल खूब सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों के अफेयर की खबरें तो पहले भी आईं, लेकिन जब सारा अली खान ने इस पर बात की तो उनके रिश्ते की खबरों को और तूल मिलने लगा।
बीते दिनों वह तब चर्चा में आईं, जब शुभमन संग उनकी एक फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
अब सारा ने इस पर नाराजगी जताई है।
नाराजगी
एक्स पर हो रहा सारा के नाम का गलत इस्तेमाल
सारा ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हमारे सुख, दुख और दैनिक गतिविधियों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया हम सभी के लिए एक अद्भुत स्थान है। हालांकि, तकनीक का इस्तेमाल कर दुरुपयोग देखना चिंताजनक है।'
उन्होंने लिखा कि मनोरंजन होना चाहिए। इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन इसके नाम पर सच की बलि नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उनके नाम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
गुजारिश
सारा ने फर्जी अकाउंट की खोली पोल
26 साल की सारा ने अपने पोस्ट में लोगों को गुमराह करने के लिए हैंडल की आलोचना की और लिखा कि @SaraTendulkar__नाम से बना अकाउंट डीपफेक तकनीक का उपयोग करके उनकी फर्जी तस्वीर साझा कर रहा था।
उन्होंने लिखा, 'मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है और मुझे उम्मीद है कि एक्स इस पर गौर करेगा। इस अकाउंट को हटाया जाएगा। आइए ऐसे संचार को प्रोत्साहित करें, जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो।'
छेड़खानी
सारा और अर्जुन की तस्वीर के साथ हुई छेड़छाड़
बता दें कि सारा और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर की असल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई थी। अर्जुन के स्थान पर शुभमन की तस्वीर लगाई गई थी। इस पर सारा के प्रशंसकों ने भी कार्रवाई करने की मांग की थी।
सारा से पहले रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं, जिन पर अभिनेत्रियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। बीते दिनों काजोल का भी एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
डीपफेक एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है। डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियो या तस्वीरें दी जाती हैं, जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक जैसा बनाता है।
लोकप्रियता
इंस्टाग्राम पर हैं सारा के लाखों फाॅलोअर्स
ऐसा कहा जाता है कि शुभमन और सारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सारा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 60 लाख फॉलोअर्स हैं।
सारा ने 2021 में मॉडलिंग में एंट्री की थी। अपने पहले विज्ञापन में वह बनिता संधु और अहान शेट्टी की गलफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ नजर आई थीं।
बताया जाता है कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं।