Page Loader
सारा अली खान ने पूरी की 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, साझा किया नया पोस्टर 
सारा अली खान ने पूरी की 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टा/@saraalikhan95)

सारा अली खान ने पूरी की 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, साझा किया नया पोस्टर 

May 01, 2023
01:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मो में नजर आने वाली हैं और 'ऐ वतन मेरे वतन' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं। इस फिल्म में वह पहली बार एक दिलेर स्वतंत्रता सेनानी के किरदार निभाती नजर आएंगी। अब सारा ने 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग खत्म कर ली है। इसके साथ उन्होंने फिल्म से अपना नया पोस्टर साझा किया है। 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

बयान

सारा ने कही ये बात 

सारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह निर्देशक कन्नन अय्यर संग नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जिंदगी ऐसे जिएं जैसे कल आपका आखिरी दिन हो, ऐसे सीखो जैसे तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो- महात्मा गांधी। इस शक्तिशाली किरदार के लिए मुझे चुनने के लिए कन्नन सर का धन्यवाद। ताकत, गरिमा और जुनून का एक सच्चा अवतार। कुछ हिस्से हमारी आत्मा में अंकित रहते हैं और मैं इसे हमेशा अपने साथ रखूंगी।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट