
'एनिमल': तृप्ति डिमरी से पहले सारा अली खान ने दिया था ऑडिशन, जानिए क्यों हुई फेल
क्या है खबर?
तृप्ति डिमरी इस समय बॉलीवुड की असीम ऊंचाइयों को छू रही हैं।
अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है।
फिल्म में तृप्ति के अभिनय को देख हर कोई उनका कायल हो रहा है।
'लैला मजनूं', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में जमकर तारीफ बटोर चुकीं तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार के लिए अभिनेत्री सारा अली खान ने भी ऑडिशन दिया था।
रिपोर्ट्स
क्यों रिजेक्ट हुईं सारा अली खान?
जहां 'एनिमल' की लीड अभिनेत्री के लिए रश्मिका मंदाना का नाम शुरू में ही तय कर लिया था, वहीं जोया के किरदार के लिए कास्टिंग के विकल्प खुले हुए थे।
सारा ने जोया के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि, टीम सारा के ऑडिशन से बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थी।
उन्हें लगा कि बोल्ड किरदार के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं रहेगा, लेकिन तृप्ति के ऑडिशन से 'एनिमल' पर काम कर रही पूरी टीम बहुत खुश थी।
एनिमल
'एनिमल' की कमाई जानिए
'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार बनी है।
इसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ने महज 6 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ी बन चुकी है।
'एनिमल' की सफलता के बाद संदीप ने फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' पर काम करना शुरू कर दिया है।