सारा अली खान की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में एंट्री, ली जान्हवी कपूर की जगह
क्या है खबर?
जान्हवी कपूर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाली थीं। वह इसे लेकर बेहद उत्साहित थीं और उन्होंने इसमें खासी दिलचस्पी भी दिखाई थी, लेकिन फिर अचानक वह इससे पीछे हट गईं।
इसके बाद फिल्म में उनकी जगह दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू हुई। अब खबर है कि इसके लिए सारा अली खान का नाम फाइनल हो गया है। सारा को फिल्म में पहली बार अभिनेता विजय वर्मा के साथ देखा जाएगा।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
कास्टिंग
विजय वर्मा के साथ बनेगी सारा की जोड़ी
पीपिंगमून के मुताबिक, इस फिल्म के जरिए पहली बार सारा और विजय साथ काम करने वाले हैं। विजय, वही, जो इन दिनों अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सारा और विजय साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, वहीं पर्दे पर इस नई-नवेली जोड़ी को देखना दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव होगा। विजय की जगह पहले इसमें आदित्य रॉय कपूर को साइन किया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जल्द ही कई नई जोड़ियां पर्दे पर दिखेंगी। जहां 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है, वहीं 'बवाल' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर नजर आएंगे। इस फेहरिस्त में प्रभास-कृति सैनन और शाहरुख खान-तापसी पन्नू भी शुमार हैं।
कारण
जान्हवी और आदित्य ने क्यों झाड़ा फिल्म से पल्ला?
जान्हवी फिल्म में काम करने को तैयार थीं, लेकिन जूनियर एनटीआर अभिनीत उनकी दूसरी फिल्म की डेट्स इससे टकरा रही थीं। लिहाजा जान्हवी ने यह फिल्म छोड़ दी। वैसे भी वह जानती थीं कि एनटीआर संग काम करना उनके लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
दूसरी तरफ आदित्य ने फिल्म से इसलिए किनारा किया, क्योंकि उसी बीच उनके पास अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' का प्रस्ताव आ गया। आदित्य भी 'मर्डर मुबारक' के बजाय मेट्रो..इन दिनों से जुड़ गए।
कहानी
अनुजा चौहान के उपन्यास 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है फिल्म
'मर्डर मुबारक' का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म अनुजा चौहान के उपन्यास 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है।
इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। दिल्ली के एक बड़े और रसूखदार क्लब में एक ट्रेनर का मर्डर हो जाता है, जिसकी जांच सौंपी जाती है ACP भवानी सिंह को।
फिल्म में यह किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं। सारा-विजय फिल्म में इसी केस की गुत्थी सुलझाने में उनकी मदद करते दिखेंगे।
आगामी फिल्में
सारा और विजय की आने वाली दूसरी फिल्में
सारा जल्द ही फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। वह निर्देशक जगन शक्ति के साथ उनकी अगली फिल्म में काम कर रही हैं।
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म भी सारा के पास है। 'गैसलाइट' भी सारा की आगामी चर्चित फिल्म है।
दूसरी तरफ 'पिंक', 'गली बॉय', 'बागी 3' और 'डार्लिंग्स' जैसी कई सफल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विजय जल्द ही फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखेंगे।