'कैसनोवा' के साथ सिंगिग में वापसी कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, जारी किया फर्स्ट लुक
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने अभिनय के अलावा डांसिंग स्टाइल और एक्शन सीन्स से भी सभी को दिवाना बनाया है। अब वह सिंगिग में भी लोगों का दिल जीतते दिख रहे हैं। दरअसल, टाइगर जल्द ही अपना दूसरा सिंगल 'कैसनोवा' गाने लेकर पेश हो रहे हैं। उन्होंने आज अपने इस गाने का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिसके लिए उनके फैंस अभी से बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
टाइगर ने शेयर किया मोशन पोस्टर
अब टाइगर ने दूसरे गाने का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'अपने दूसरे गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। आपके प्यार और सहयोग ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया। ऐसे ही मेरी हिम्मत बढ़ाते रहिए। उम्मीद हैं मेरा यह गाना भी आपको पसंद आएगा।' इस पोस्टर में टाइगर अपने एब्स दिखाते हुए माइक के सामने खड़े दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर हल्की स्माइल नजर आ रही है।
पुनीत मल्होत्रा ने किया निर्देशन
बता दें कि 'कैसनोवा' को पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित किया गया है। जबकि अवितेश ने एक गाने को कंपोज किया है। वहीं, टाइगर श्रॉफ और क्युकी ने इसे निर्मित किया है। गाने के संगीत निर्माता ट्रैकफोरमज हैं।
देखिए टाइगर के गाने का फर्ट्स लुक
टाइगर के पहले गाने को मिली खूब लोकप्रियता
गौरतलब है कि टाइगर ने कुछ समय पहले ही रिलीज हुए गाने 'अनबिलिवेबल' से अपने सिंगिग करियर की भी शुरुआत की थी। पहले ही गाने से उन्होंने फैंस के बीच खूब सराहना बटोरी और उनका यह गाना चार्टबस्टर साबित हुआ। इस गाने को बिलबोर्ड ग्लोबल चार्ट में भी शामिल किया गया था। टाइगर के इस गाने का निर्देशन भी मशहूर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने किया था। इसी सफलता को देखते हुए टाइगर अपना नया गाना लेकर आ रहे हैं।
इन फिल्मों के लेकर भी चर्चा में हैं टाइगर
टाइगर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय उन्होंने कई नए प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया है। जल्द ही उन्हें अहमद खान के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'हीरोपंति 2' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया को देखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अहमद खान की 'बागी 4' में भी देखा जाएगा। कुछ वक्त पहले ही टाइगर ने विकास बहल की 'गणपत' के लिए भी साइन किया है।