LOADING...
सारा अली खान ने फिर मिलाया आनंद राय से हाथ, बनी उनकी अगली फिल्म की हीरोइन
सारा अली खान ला रहीं ये नई फिल्म

सारा अली खान ने फिर मिलाया आनंद राय से हाथ, बनी उनकी अगली फिल्म की हीरोइन

Jun 05, 2025
03:23 pm

क्या है खबर?

इन दिनों जहां सारा अली खान फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं निर्देशक आनंद एल राय फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके हीरो धनुष हैं। अब खबर है कि आनंद और सारा अली खान साथ आ रहे हैं। सारा ने तो फिल्म पर काम करना भी शुरू कर दिया है। वह काफी समय से इसमें अपने किरदार की तैयारियों में जुटी हुई थीं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

सारा का अनदेखा अवतार दर्शकों के बीच लेकर आएंगे आनंद

इंडिया टुडे को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सारा पिछले कुछ दिनों से मुंबई में आनंद की इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अब शूट खत्म होने की कगार पर हैं। अगले साल यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। सारा की भूमिका को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये खबर पक्की है कि इस फिल्म के जरिए आनंद अभिनेत्री का ऐसा अवतार पर्दे पर लाने वाले हैं, जो अब तक किसी ने नहीं देखा।

पिछली फिल्म

4 साल पहले आनंद की इस फिल्म में नजर आई थीं सारा

फिल्म में सारा का अवतार देख दर्शक हैरान रह जाएंगे। इस साल की शुरुआत में सारा ने आनंद के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, तभी से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं और अब ये बात सच होती दिख रही है। सारा और आनंद ने इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म 'अतरंगी रे' में काम किया था, जिसमें धनुष और अक्षय कुमार भी थे।

आगामी फिल्म

सारा की इस फिल्म का इंतजार

सारा जल्द ही वह फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में दिखेंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है। इसके जरिए दोनों पहली बार साथ आए हैं। अली फजल से लेकर फातिमा सना शेख, काेंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 4 जुलाई, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म साल 2007 में आई हिट फिल्म 'लाइफ इन ए... मेट्रो' का सीक्वल है।

तेरे इश्क में

आनंद लेकर आ रहे 'तेरे इश्क में'

आनंद इन दिनों फिल्म 'तेरे इश्क में को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर धनुष के साथ काम कर रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी 2 फिल्मों में काम किया था। इस फिल्म में धनुष की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है, जो पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे। यह फिल्म इस साल 28 नवंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी।