मंदिर जाने वाली भी वही सारा है जो बीच पर बिकिनी पहनती है- सारा अली खान
अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके बिंदास-बेबाक अंदाज की वजह से उनके बेशुमार प्रशंसक हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर जितना उन्हें प्यार मिलता है, उतना ही वे ट्रोल भी होती हैं। अब एक इंटरव्यू में सारा ने अपने व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं पर बात की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बिकिनी भी पहनती हैं और मंदिर भी जाती हैं।
सारा बोलीं- मैं आपको हैरान करती रहूंगी
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा कि उनके व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलू हैं, फिर भी भीतर से वह एक ही इंसान हैं। सारा ने कहा, "यह कहना मुश्किल है क्योंकि सारा हमेशा बेहतर हो रही होती है। मंदिर जाने वाली वही लड़की है जो बीच पर बिकिनी पहनती है, वो वही लड़की है जो अपनी मां से दूर जाना पसंद नहीं करती। वह आपको हैरान करती रहेगी क्योंकि वह खुद को हैरान करती रहती है।"
सारा ने की है रूसी इतिहास की पढ़ाई
सारा अली खान ने अपने बारे में बताया कि उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से रूसी इतिहास की पढ़ाई की है। सारा कहती हैं कि इस विषय में उनकी दिलचस्पी उनके पिता सैफ अली खान की वजह से है। जब वह छोटी थीं तो अपने पिता के साथ रोम और फ्लोरेंस के म्यूजियम में घूमा करती थीं। वह कहती हैं कि उनके पिता की इतिहास में काफी दिलचस्पी थी और वह सबकुछ जानने के लिए इच्छुक रहते थे।
खत्म नहीं होतीं सारा से जुड़ी गॉसिप
हाल ही में करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इसमें सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं। प्रोमो में सारा कहती नजर आ रही हैं कि वह विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहेंगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि जिस तरह सारा ने 'देवरकोंडा' कहा, उन्हें बेहद पसंद आया। इससे पहले सारा और कार्तिक आर्यन के अफेयर की भी चर्चा थी।
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा अली खान
सारा अली खान जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2019 में आई 'लुका छुपी' का सीक्वल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा सारा के पास फिल्म 'गैसलाइट' है, जिसमें उन्हें विक्रांत मैसी के साथ देखा जाएगा। वह आदित्य धर की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में नजर आएंगी।