सारा अली खान ने ट्रोलिंग पर की बात, कहा- निजी मान्यताओं पर टिप्पणी करती हूं नजरअंदाज
सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही तो विक्की कौशल के साथ सारा की जोड़ी को खूब प्यार मिला। अभिनेत्री अक्सर मंदिर जाती हैं, जिसके चलते उन पर काफी सवाल उठते हैं। अब सारा ने फिल्म को मिली सफलता के साथ सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है।
लोगों का जतााया आभार
ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सारा ने 'जरा हटके जरा बचके' को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता और लोगों के प्यार के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं हर किरदार में अपना सबकुछ लगा देती हूं, इसलिए प्यार पाना अच्छा होता है। जरा हटके जरा बचके को जो प्यार और सराहना मिली है, उसने मुझे आभारी बना दिया है।" अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग आज भी परिवार के साथ साधारण फिल्में देखना पसंद करते हैं।
क्यों 'जरा हटके जरा बचके' को अपना डेब्यू मानती हैं सारा?
सारा 'जरा हटके जरा बचके' को 'केदारनाथ' के बाद अपना दूसरा डेब्यू मानती हैं। इस बारे में उनका कहना है, "लगभग साढ़े 3 साल बाद मेरी कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई है और इसलिए मुझे यह अपना डेब्यू लगता है। मुझे लगता है कि हर शुक्रवार को हमें दोबारा से जनता का प्यार और दिल जीतना होता है।" उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस के बाद मैं चाहती थी मेरी इस फिल्म को वह प्यार मिले, जो इसे अब मिला है।"
ट्रोलिंग का कैसे सामना करती हैं सारा?
सारा को अक्सर मंदिर और गुरुद्वारा जाने के चलते ट्रोल किया जाता है। अब सारा ने बताया कि वह कैसे सोशल मीडिया पर हो रही बातों का सामना करती हैं। उन्होंने कहा, "मैं सब सुनती हूं, लेकिन उतना ही, जितना रचनात्मक है। अगर लोगों को मेरा काम पसंद नहीं है तो यह एक समस्या है इसलिए मैं काम से संबंधित राय सुनती हूं। हालांकि, मेरे व्यक्तिगत जीवन और मान्यताओं पर की जाने वाली टिप्पणियों को मैं नजरअंदाज करती हूं।"
सिनेमा जगत में अभिनेत्रियों की दोस्ती पर कही यह बात
इंडस्ट्री में पहले अभिनेत्रियों के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें सामने आती थीं, लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिलता है। सारा की जाह्नवी कपूर के साथ अच्छी दोस्ती है। ऐसे में सारा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। मुझे लगता है कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप सबके दोस्त बन सकते हैं।" उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री में सबके लिए जगह और काम है। मुझे लगता है कि आपको अपना काम करते रहना चाहिए।"
सारा की आगामी परियोजनाएं
सारा अब अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। 8 दिसंबर को रिलीज हो रही बसु की इस फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा सारा होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' और कन्नन अय्यर की 'ऐ वतन मेरे वतन' का भी हिस्सा हैं। 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।