
सारा अली खान 3 स्तर पर आंकती हैं सफलता, बोलीं- 'जरा हटके जरा बचके' उतरी खरी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
2 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में सारा विक्की कौशल के साथ नजर आई हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
अब सारा ने सफलता के अपने तीन चरणों के बारे में बात की और बताया कि 'जरा हटके जरा बचके' उनके सभी मानकों पर खरी उतरी है।
आइए जानते हैं क्या हैं सारा की सफलता के पैमाने।
विस्तार
फिल्म के प्रदर्शन से खुश हैं सारा
PTI के साथ बातचीत के दौरान सारा ने बताया कि वह अपनी सफलता को तीन स्तर पर आंकती हैं- धारणा के अनुसार, मानसिक और आंतरिक।
सारा का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करे और परिवार को उनका काम पसंद आए, यह सबसे जरूरी होता है।
ऐसे में सारा ने फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को अपना सौ फीसद दिया था और अब वह इसके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
बयान
क्या कहना है सारा का?
धारणात्मक सफलता के बारे में सारा ने कहा, "विक्की और मैंने कहा था कि अगर हमारी फिल्म 50 करोड़ कमाएगी तो हम सार्वजनिक रूप से सफल हो जाएंगे, लेकिन अब हमने 85 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।"
अभिनेत्री ने कहा, "मानसिक सफलता तब होती है जब मेरी मां और भाई को मेरा काम पसंद आता है। मुझे अपने काम पर गर्व है। आंतरिक सफलता उस दिन होती है, जब आपको जानते हैं कि आपने अपना 100 प्रतिशत दिया है।"
बयान
कोरोना के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' एक पारिवारिक ड्रामा है, जिसको लेकर सारा पहले डरी हुई थीं।
अभिनेत्री ने बताया कि 2020 में आई 'लव आज कल' के बाद यह उनकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी।
ऐसे में पहले वह चिंतित थीं, लेकिन अब फिल्म को मिली सफलता के बाद से वह राहत महसूस कर रही हैं।
सारा की पिछली तीन फिल्में, 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे' और 'गैसलाइट' सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर आई थीं।
वर्कफ्रंट
सारा की आगामी फिल्में
सारा अब अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों 'में नजर आने वाली हैं। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
इस फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी, जो 8 दिसंबर को रिलीज होगी।
सारा देशभक्ति से लबरेज 'ऐ वतन मेरे वतन' का भी हिस्सा हैं। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इसके अलावा वह होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में भी दिखाई देंगी।