Page Loader
सारा अली खान आलोचनाओं से नहीं डरतीं, बोलीं- अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं
सारा अली खान को नहीं पड़ता आलोचनाओं से कोई फर्क (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सारा अली खान आलोचनाओं से नहीं डरतीं, बोलीं- अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं

Mar 27, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान को पिछली बार फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था। हालांकि, इसमें उन्हाेंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को निराश किया। इससे पहले OTT पर ही आई उनकी फिल्म 'मर्डर मुबारक' में भी पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार कलाकारों के बीच सारा की चमक फीकी पड़ गई। हाल ही में सारा ने बताया कि वह आलोचनाओं से कैसे निपटती हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ बाेलीं सारा।

प्रभाव

आलोचनाओं से बेफिक्र रहती हैं सारा

DNA को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा, "आप अच्छा पढ़ते हैं और आप बुरा भी पढ़ते हैं। आप अच्छाई का जश्न मनाते हैं और बुराई को अपने दिमाग में रखते हैं। मैं आलोचना से नहीं डरती। मुझे शोर से डर नहीं लगता है। कोई बात नहीं, सबका अपना-अपना नजरिया है।" उन्होंने कहा, "मेरे बारे में जो भी कोई बुरा बाेलता है, मैं उसे हल्के में लेती हूं। मैं बहुत सकारात्मक हूं, इसलिए आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होती।"

तरीका

सारा ने बताया कैसे चल रही उनके करियर की गाड़ी

एक दूसरे इंटरव्यू में सारा बोलीं, "सचमुच अब कुछ भी मुझे परेशान नहीं करता। पिछले कुछ सालों में मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं और मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर आपको भी ऐसा होने की जरूरत है। मैं हर चीज को सकारात्मक ढंग से और मजाक में लेती हूं, इसलिए मेरी नाव चलती रहती है।" उन्होंने कहा, "मुझे दूसरों का काम देखना अच्छा लगता है, क्योंकि मैं उनसे कुछ न कुछ सीखती हूं।"

शुरुआत

'केदारनाथ' से सारा ने रखा था बॉलीवुड में कदम

सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'केदारनाथ' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में सारा के अभिनय को सराहा गया था। इसके बाद वह 'सिम्बा', 'लव आजकल' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों में दिखीं। हालांकि, किसी में भी उनके काम को सराहा नहीं गया। अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में उनकी तारीफ जरूर हुई। उसके बाद 'गैस लाइट' और 'जरा हटके जरा बचके' में भी सारा ने कुछ कमाल नहीं किया।

आगामी फिल्में

सारा की फिलहाल ये 2 फिल्में हैं कतार में

सारा अब फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है। इसके जरिए दानों पहली बार साथ आए हैं। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अनुपम खेर भी नजर आएंगे। इसके अलावा सारा के खाते से निर्देशक जगन शक्ति की एक फिल्म भी जुड़ी है। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ दिख सकते हैं।