सारा अली खान 'ऐ वतन मेरे वतन' से क्यों जुड़ीं? बोलीं- बूंद-बूंद से सागर भरता है
क्या है खबर?
सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके साथ ही अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रचार-प्रसार में भी व्यस्त हैं। फिल्म में सारा कभी ना देखे अवतार में दिखाई देंगी। इसमें वह देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली उषा मेहता की भूमिका में दिखेंगी।
हाल ही में सारा ने खुलासा किया कि उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की।
गर्व
सारा अली खान को फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व
कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म आजादी की मुहिम में शामिल हुई उषा की जिंदगी को पास से दिखाएगी। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है।
ऐसे में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने 'ऐ वतन मेरे वतन' जैसी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी का हिस्सा होने से उन्हें गर्व जताया।
उन्होंने कहा, "एक इंसान के रूप में मुझे गर्व है कि मैं भारत छोड़ो आंदोलन का अभिन्न अंग रहीं उषा की कहानी बताने में सक्षम रही।"
कारण
सारा ने क्यों साइन की 'ऐ वतन मेरे वतन'?
अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म ने 150 प्रतिशत उनके जीवन में असर डाला है।
वह बोलीं, "मुझे एहसास है कि मैं अकेली दुनिया को नहीं बदल सकती। हालांकि, इसका हिस्सा बनकर मैं थोड़ा-बहुत कर सकती थी। इस समय में लोग कुछ भी करने से झिझकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे क्या ही कर लेंगे, लेकिन कुछ तो करो। मैं अपना कुछ योगदान देना चाहती थी, इसलिए मैंने यह की। बूंद बूंद से ही तो सागर भरता है।"
श्रेय
मां अमृता को दिया आत्मनिर्भर बनाने का श्रेय
सारा ने एक अन्य इंटरव्यू में दावा किया था कि उनके आसपास मौजूद सशक्त महिलाओं ने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए प्रभावित किया है।
सारा का कहना था कि उनकी मां अमृता सिंह ने अकेले उनका पालन-पोषण किया, जिसने उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत बनाया।
उन्होंने कहा, "मां के साथ रहने से बचपन में ही चीजें समझ आ गई थीं। मुझे पता था कि कोई आपके लिए कुछ नहीं करेगा। लोग आपकी मदद करेंगे, लेकिन शुरुआत आपको करनी होगी।"
फिल्म
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सारा की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
फिल्म के जरिए करण भारत के उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, जिनकी कहानियां अभी तक अनकही हैं। इसे हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देखा जा सकता है।
फिल्म में अभय वर्मा, सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव और आनंद तिवारी हैं, वहीं इमरान हाशमी मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे।