सारा अली खान ने मां को दिया अपने आत्मनिर्भर बनने का श्रेय, कहीं ये बातें
क्या है खबर?
सारा अली खान की फिल्म 'मर्डर मुबारक' ने 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है तो अब वह अपनी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली उषा मेहता का किरदार निभाती नजर आएंगी।
अभिनेत्री का कहना है कि उनके आसपास मौजूद सशक्त महिलाओं ने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए प्रभावित किया है।
बयान
मां के साथ ने बनाया सारा को आत्मनिर्भर
सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। दोनों ने 1991 में शादी की थी और 2004 में उनका तलाक हो गया।
अब ईटाइम्स से बातचीत में सारा ने बताया कि उनकी मां ने अकेली उनका पालन-पोषण किया, जिसने उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत बनाया।
उन्होंने कहा, "मां के साथ रहने से बचपन में ही चीजें समझ आ गई थीं। मुझे पता था कि कोई आपके लिए कुछ नहीं करेगा। लोग आपकी मदद करेंगे, लेकिन शुरुआत आपको करनी होगी।"
विस्तार
सारा ने खुद ही मंजिल पाने की कही बात
सारा कहती हैं कि अगर आप भाग्यशाली हैं और आप पर भगवान की कृपा है तो आप अपनी मंजिल पा लेंगे, लेकिन ये आपको ही करना होगा। आप इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि चीजें इस तरह से काम नहीं करतीं।
अभिनेत्री का मानना है कि कुछ भी करने की ताकत व्यक्ति के अंदर होती है। कई बार जो चीजें लोग बाहर देख रहे होते हैं, वे उनके भीतर होती हैं, उन्हें खुद को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
खुशी
फिल्म का हिस्सा बनकर सारा को हो रहा गर्व
इस दौरान सारा ने फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का हिस्सा बनने पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें खुद पर गर्व है।
उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मेरा एक ऐसा पक्ष दिखेगा, जो मैंने भी पहले कभी नहीं देखा है। मेरी मजाक-मस्ती चलती रहेगी, लेकिन मैं कुछ ऐसा कहने जा रही हूं जो मैंने लंबे समय से नहीं कहा और वह यह है कि मुझे खुद पर गर्व हो रहा है। ऐसा फिल्म केदारनाथ के बाद हुआ है।"
रिलीज
21 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म
सारा की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देखा जा सकता है।
इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी उषा की जिंदगी से प्रेरित है, जिन्होंने एक रेडियो चैनल की शुरुआत कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की थी।
फिल्म में अभय वर्मा, सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव और आनंद तिवारी शामिल हैं, वहीं इमरान हाशमी मेहमान की भूमिका में दिखाई देंगे।
जानकारी
सारा की आने वाली फिल्म
सारा इस फिल्म की रिलीज के बाद अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख शामिल हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।