'जरा हटके जरा बचके' को मिल रहे बेशुमार प्यार पर सारा अली खान ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
सारा अली खान को इन दिनों फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा जा रहा है। इसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ बनी है।
2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है।
अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.74 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अब सारा ने 'जरा हटके जरा बचके' में उनके प्रदर्शन की सराहना करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।
सारा
मैं और अच्छा काम करूंगी- सारा अली खान
सारा ने ईटाइम्स को बताया, "मैं वास्तव में खुद को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गई हूं और मैं उस गर्मजोशी, प्यार और स्वीकृति के लिए उत्साह और आभार से भरी हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने एक बार फिर से बॉलीवुड डेब्यू किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ती रहूंगी।"
उन्होंने कहा, "इस जीत का जश्न मनाना महत्वपूर्ण है। हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखना चाहिए और मैं इससे भी सीख रही हूं।"