Page Loader
सारा अली खान की 'गैसलाइट' सीधे डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी रिलीज
सारा अली खान की 'गैसलाइट' हॉटस्टार पर आएगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सारा अली खान की 'गैसलाइट' सीधे डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी रिलीज

Dec 15, 2022
04:27 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सारा अली खान 'भूत पुलिस' के निर्देशक पवन कृपलानी की फिल्म 'गैसलाइट' में जल्द नजर आएंगी। रमेश तौरानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म ने अब डिजिटल रिलीज की राह पकड़ ली है। ऱिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स इसे सीधे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज कर सकते हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट

इस वजह से मेकर्स ने लिया डिजिटल रिलीज का फैसला

पीपिंगमून को एक सूत्र ने बताया, "यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका प्लॉट थिएटर जाने वाले दर्शकों के लिए दिलचस्प नहीं हो सकता। अतीत में इस शैली की फिल्मों ने सिनेमाघरों की तुलना में OTT पर बेहतर प्रदर्शन किया है, इसलिए निर्माताओं ने इसे डिजिटल रिलीज करने का फैसला किया है।" फिल्म में सारा के अलावा विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सारा और विक्रांत एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।