
बॉक्स ऑफिस: 'मेट्रो... इन दिनों' ने दूसरे दिन लगाई लंबी छलांग, जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। पहले दिन भले ही फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कारोबार न किया हो, लेकिन दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई है। आइए जानते हैं 2 दिन में कितने करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म।
कमाई
'मेट्रो... इन दिनों' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ औसत शुरुआत की थी। फिल्म पंडितों की मानें तो यह फिल्म रविवार को और भी शानदार कमाई करेगी। पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
मेट्रो... इन दिनों
OTT पर कहां देख पाएंगे फिल्म
'मेट्रो... इन दिनों' की कहानी 4 जोड़ियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अलग-अलग शहरों में रहती हैं। इन चारों जोड़ियों में एक बात आम है और वो है रिश्तों और प्यार को लेकर इनकी परेशानियां। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'मेट्रो... इन दिनों' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। फिल्म का प्रीमियर अगस्त, 2025 के मध्य तक हो सकता है।