Page Loader
'मेट्रो... इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई 
'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pankajtripathi)

'मेट्रो... इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई 

Jul 05, 2025
09:48 am

क्या है खबर?

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी दिल खोलकर इसकी कहानी और तमाम सितारों की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। इसके बावजूद भी फिल्म की पहले दिन की कमाई औसत रही। आइए जानें 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया।

कमाई

'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई बढ़ने की उम्मीद 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो... इन दिनों' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है। 'मेट्रो... इन दिनों' का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज फिल्म की पहले दिन की कमाई औसत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के लिए वीकएंड कैसा साबित होता है।

कलाकार

इन सितारों से सजी है फिल्म 

'मेट्रो... इन दिनों' एक म्यूजिकल रोमांटिक होने के साथ-साथ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म की कहानी 4 जोड़ियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अलग-अलग शहरों में रहती हैं। इन चारों जोड़ियों में एक बात आम है और वो है रिश्तों और प्यार को लेकर इनकी परेशानियां।