ऐसा रहा सपना चौधरी का हरियाणा से लेकर कान्स रेड कार्पेट तक का सफर
सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दिया था। उन्होंने रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। कान्स में उनकी उपस्थिति देखकर उनके चाहने वाले गर्व से भर गए। एक नजर डालते हैं कैसा रहा सपना का हरियाणा के छोटे-छोटे मंच से कान्स तक का सफर।
सपने सच होते हैं- सपना
सिंगर-डांसर सपना चौधरी ने 19 मई को इंस्टाग्राम पर कान्स के रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। सपना यहां भारती आशना के हाईनेक, फुल स्लीव आइवरी गाउन में पहुंची थीं। सपना कान्स में एयर फ्रांस की साझेदारी के साथ पहुंची थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कान्स में डेब्यू, सपने सच होते हैं। यह पसीने, बलिदान और दृढ़ता से भरी लंबी यात्रा थी, लेकिन आखिर में सब इस लायक था।'
कान्स में सपना
पिता के देहांत के बाद छोड़नी पड़ी पढ़ाई
सपना का जन्म 1990 में हरियाणा के नजफगढ़ में हुआ था। सपना कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि बचपन में वह बड़े होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थीं। हालांकि, कम उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया और उनके ऊपर घर चलाने की जिम्मेदारी आ गई। इसके लिए उन्होंने पढ़ाई छोढ़कर पैसों के लिए काम करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना 12वीं तक पढ़ी हैं।
ऐसे हुई डांस की शुरुआत
एक इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह लंबे समय तक बीमार रहे। करीब 8 साल तक उनकी मां ने उनके पिता की सेवा की, लेकिन वह कभी ठीक नहीं हो पाए। बीमारी के कारण उनके परिवार पर बड़ा कर्ज हो गया था। इसके लिए उनका घर तक गिरवी रख दिया गया था। यही वजह थी कि घर चलाने के लिए सपना ने छोटे-छोटे कार्यक्रमों में डांस करना शुरू किया।
जब सपना ने की थी आत्महत्या की कोशिश
रिपोर्ट्स के अनुसार, शरुआत में सपना को हर शो के करीब 3100 रुपये मिलते थे। धीमे-धीमे वह लोकप्रिय होती गईं। लोग उनकी एक झलक के लिए दूर-दूर से उनका शो देखने आने लगे। 2016 में एक शो में अपने गाने से जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। कानूनी कार्रवाई के डर से सपना ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सूसाइड नोट में उन्होंने इस डर का जिक्र किया था।
'बिग बॉस' से देशभर में मशहूर हुईं सपना
2017 में सपना ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया। इस शो से उनकी लोकप्रियता हरियाणा से निकलकर देशभर में फैल गई। शो में उनका देसी अंदाज देखने को मिला, लेकिन बाहर आकर उनके व्यक्तित्व में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। हरियाणवी से निकलकर उन्हें हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम मिलने लगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सपना अपनी हर परफॉर्मेंस के 25-50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।