
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पहुंची न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, निर्माताओं ने जताई खुशी
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ समय से अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर चर्चा में हैं।
यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
अब इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
मिसेज
महोत्सव की समापन फिल्म होगी 'मिसेज'
अब 'मिसेज' न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, 2024 में चमकने को तैयार हैं। यह महोत्सव की समापन फिल्म होगी।
निर्माता ने खुशी जताते हुए कहा, "मैं हर साल न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करती हूं। इसलिए मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि 'मिसेज' को समापन के रूप में चुना गया है। इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य न केवल भारत में बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय दर्शकों से जुड़ना है।"
सान्या
सान्या के अलावा ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'मिसेज' का निर्देशन आरती कडव ने किया है तो वहीं पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में सान्या के अलावा निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
सान्या को आखिरी बार विक्की कौशल और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।