
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पहुंची हवाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, निर्माताओं ने जताई खुशी
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
पिछले कुछ समय से अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर चर्चा में हैं। यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का रीमेक है।
'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
अब इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
मिसेज
आरती कडव ने किया है फिल्म का निर्देशन
'मिसेज' हवाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चमकने को तैयार हैं।
निर्माताओं ने खुशी जताते हुए लिखा, 'हमें यह साझा करते हुए सच से उत्साहित हैं कि सान्या मल्होत्रा अभिनीत हमारी हिंदी फिल्म 'मिसेज' प्रतिष्ठित हवाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में प्रदर्शित की जाएगी।'
इस फिल्म का निर्देशन आरती कडव ने किया है तो वहीं पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इस फिल्म के निर्माता हैं।
'मिसेज' में निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
We're incredibly excited to share that our Hindi film 'Mrs', featuring #SanyaMalhotra, will be screening at the esteemed Hawaii International Film Festival 2024! 🎬✨
— Jio Studios (@jiostudios) March 22, 2024
Produced by #JyotiDeshpande
Produced by #PammiBaweja & #HarmanBaweja
Cast @sanyamalhotra07 #NishantDahiya… pic.twitter.com/tu8xLvULoy