Page Loader
सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पहुंची पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 'सूमो दीदी' का भी होगा प्रीमियर 
पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची 'मिसेज' (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' पहुंची पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 'सूमो दीदी' का भी होगा प्रीमियर 

Jan 04, 2024
12:49 pm

क्या है खबर?

सान्या मल्होत्रा को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। पिछले कुछ समय से अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर चर्चा में हैं। यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का रीमेक है। 'मिसेज' का प्रीमियर पिछले साल 17 नवंबर को टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अब इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, 'मिसेज' पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चमकने के लिए तैयार हैं।

मिसेज

'सूमो दीदी' भी चमकने के लिए तैयार

सान्या की 'मिसेज' के अलावा 'सूमो दीदी' का प्रीमियर भी पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। जियो स्टूडियो ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'जियो स्टूडियो से रोमांचक खबर। 2024 की क्या शानदार शुरुआत है। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी दो हिंदी फिल्में 'मिसेज' और 'सूमो दीदी' प्रतिष्ठित पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में चमकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्ट