क्या सान्या का 'डांस इंडिया डांस' में रिजेक्शन का कारण खोल रहा रियलिटी शोज की पोल?
क्या है खबर?
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अपने अभिनय के साथ-साथ अपने डांस से भी दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं, लेकिन सान्या के लिए ये सफर आसान नहीं रहा है।
ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सान्या, डांसिंग रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के ऑडीशन के लिए गईं थीं, लेकिन सान्या वहां सेलेक्ट नहीं हो पाईं थीं।
अब सान्या ने खुद बताया है कि उन्हें 'डांस इंडिया डांस' से रिजेक्ट क्यों किया गया था।
कारण
'बैक स्टोरी नहीं थी प्रभावी'
सान्या ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' के एक पोस्ट में खुलासा किया है कि 'डांस इंडिया डांस' से उन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया था, क्योंकि उनकी बैक स्टोरी (जीवन की कहानी) प्रभावी नहीं थी।
इस पोस्ट में सान्या ने यह भी बताया है कि वह हमेशा से अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं और इसके लिए वह अपने डांस को एक माध्यम के तौर पर देखती थीं। इसी वजह से उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' में ऑडिशन दिया था।
बयान
टॉप 100 में जगह बनाने में हुईं थीं सफल
सान्या ने यह भी बताया कि वह टॉप 100 में जगह बनाने में सफल हो गई थीं, लेकिन इसके आगे उन्हें इसलिए मौका नहीं दिया गया क्योंकि उनकी बैक स्टोरी में ज्यादा दम नहीं था।
आत्मविश्वास
'रिजेक्शन के बाद खुद पर भरोसा करना हो गया था मुश्किल'
सान्या ने बताया कि रिजेक्शन के बाद उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगा था और उन्हें अपने आप पर भरोसा करना मुश्किल हो गया था। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और फैसला लिया कि वह मुंबई में ही रहकर फिल्मों में अपना लक ट्राई करेंगी।
काफी निराशाओं के बाद उन्हें कुछ एड में काम करने का मौका मिला। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें साल में लगभग दस एड मिलने लगे।
बयान
'दंगल' ने दिलाई सान्या को पहचान
सान्या ने यह भी बताया, "इसके बाद मैंने अपने आत्मविश्वास का फिर से निर्माण किया और खुद से वादा किया कि मैं फिर कभी इसपर संदेह नहीं करूंगी। फिर कुछ महीने बाद मुझे 'दंगल' के ऑडीशन के लिए कॉल आ गया।"
फेसबुक पोस्ट
सान्या ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को बताई अपनी कहानी
वर्क फ्रंट
15 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी 'फोटोग्राफ'
सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सान्या ने पिछले साल दो हिट फिल्में 'बधाई हो' और 'पटाखा' दी थीं। इन फिल्मों में सान्या के अभिनय को काफी सराहा गया।
जहां 'पटाखा' में सान्या के साथ राधिका मदान थीं तो वहीं 'बधाई हो' में सान्या के अपोजिट आयुष्मान खुराना थे।
अब सान्या की एक और फिल्म 'फोटोग्राफ' रिलीज़ के लिए तैयार है। इसमें सान्या के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं।
'फोटोग्राफ' 15 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी।