
फिल्म 'मिसेज' को 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुईं सान्या मल्होत्रा
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ समय से अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
बीते दिन यानी 22 अगस्त को 'मिसेज' का प्रीमियर 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' में हुआ।
इस फिल्म को वहां मौजूद तमाम लोगों का खूब प्यार मिला और उन्होंने खूब तालियां बजाईं। स्क्रीनिंग के अंत में इस फिल्म को लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
प्रतिक्रिया
गदगद हुईं सान्या
'मिसेज' की स्क्रीनिंग के अंत में सान्या मंच पर आईं और फिल्म को मिले लोगों का प्यार देख भावुक हो गईं।
उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होती नजर आ रही हैं।
'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
'मिसेज' का निर्देशन आरती कडव ने किया है। पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#sanyamalhotra pic.twitter.com/smDX9fk44c
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 23, 2024