
ऑस्कर में दम भर चुकी 'संतोष' भारत में नहीं होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
क्या है खबर?
ब्रिटिश भारतीय निर्माता संध्या सूरी की बनाई हुई हिंदी फिल्म 'संतोष' को ब्रिटेन की ब्रिटिश एकेडमी ने अपनी आधिकारिक एंट्री के तौर पर ऑस्कर भेजा गया था। फिल्म को शॉर्टलिस्ट भी कर दिया गया था।
BAFTA अवॉर्ड्स में ये फिल्म बेस्ट डेब्यू फीचर के लिए भी नामांकित हुई थी।
दुनियाभर के फिल्म समारोहों में वाहवाही लूट चुकी फिल्म 'संतोष' भारत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है।
कारण
फिल्म की रिलीज पर बोर्ड ने क्यों लगाई रोक?
इंडिया टुडे के मुताबिक, CBFC ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है। इस फिल्म को समीक्षकों से भर-भरकर तारीफ मिली थी, लेकिन बोर्ड को ये डर है कि इसमें महिलाओं के प्रति गलत भावना, इस्लामोफोबिया और इंडियन पुलिस फोर्स में हिंसा दिखाई गई है, जिसका असर समाज पर पड़ेगा।
CBFC ने 'संतोष' को रिलीज करने से पहले उसमें कई कट लगाने को कहे हैं, जो पुलिस फोर्स और कई सामाजिक मुद्दों से संबंधित हैं।
बयान
क्या बोलीं फिल्म की हीरोइन?
संध्या की फिल्म 'संतोष' जातिगत भेदभाव और यौन हिंसा जैसे मुद्दों को भी दिखाती है।
इस फिल्म की अभिनेत्री शहाणा गोस्वामी ने बताया, "सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने के लिए कुछ जरूरी बदलावों की एक सूची दी है और हमारी पूरी टीम उससे सहमत नहीं हैं, क्योंकि वो फिल्म में ज्यादा बदलाव करना चाह रहे हैं और इसलिए ये शायद भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।"
उधर निर्देशक ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
निराशा
बोर्ड के फैसले को निर्देशक ने बताया 'दिल तोड़ने वाला'
निर्देशक बोलीं, "ये हम सभी के लिए निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला फैसला था, क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि फिल्म में दिखाए गए मुद्दे भारतीय सिनेमा के लिए नए हैं या दूसरी फिल्मों में पहले नहीं उठाए गए हैं। बोर्ड ने जो कांट-छांट की सूची दी है, उन्हें मानना असंभव होगा। मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि फिल्म भारत में रिलीज हो। इसमें हिसा का महिमामंडन नहीं किया गया है। यह फिल्म देश का दूसरा चेहरा दिखाती है।"
स्क्रीनिंग
कान्स फिल्म फेस्टविल में दिखाई जा चुकी फिल्म
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'संतोष' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था, जहां इसने खूब तारीफें लूटी थीं।। संध्या सूरी ने इस फिल्म को लिखने के साथ ही इसे निर्देशित भी किया है।
भले ही संध्या ब्रिटेन में रहती हों, लेकिन अपनी फिल्मों में वह ज्यादातर भारत की कहानियां बताती हैं। उनकी फिल्म 'संतोष' भी उत्तर भारत की कहानी है।
19 साल पहले उनकी बनाई हुई संध्या की डॉक्यूमेंट्री 'आई फॉर इंडिया' की लोगों ने खूब तारीफ की थी।
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
'संतोष' इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का ही नाम है, जिसकी शादी होती है और कुछ ही वक्त में उसके पति का निधन हो जाता है। इसके बाद उसे पति के बदले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है, तभी एक छोटी बच्ची की हत्या हो जाती है। इसके बाद वो हत्या की गुत्थी सुलझाती हुई नजर आती है।
इस फिल्म में संतोष का किरदार शहाणा ने निभाया है। उनके साथ सुनीता रजवार भी अहम भूमिका में नजर आई हैं।