मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय संगीतकार और मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के प्रशंसकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है। पंडित शिवकुमार आज 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। फिल्म जगत में भी उनका अहम योगदान रहा है। भारतीय संगीत जगत को समृद्ध करने में उन्होंने अपनी खास भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवकुमार को गुर्दे से संबंधित परेशानी थी। उम्र संबंधी परेशानी और किडनी की समस्या के कारण उन्हें डायलिसिस भी करवाना पड़ता था। काफी समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। रिपोर्ट की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे देशभर में उनके निधन के बाद शोक की लहर उमड़ पड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवकुमार को अपनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में दिवंगत संगीतकार को याद किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पंडित शिवकुमार जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को क्षति पहुंची है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'
प्रधानमंत्री मोदी ने दी प्रतिक्रिया
शिवकुमार ने 13 साल की उम्र में सीखना शुरू कर दिया था संतूर
पंडित शिवकुमार का जन्म 13 जनवरी, 1938 को जम्मू में हुआ था। उन्होंने 13 साल की उम्र में संतूर सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी पहली प्रस्तुति 1955 में मुंबई में दी थी। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद उनकी पहचान संतूर वादक के रूप में बनी। उनके पिता उमा दत्त शर्मा भी एक लोकप्रिय गायक थे। उन्होंने ही पांच साल की उम्र से बेटे पंडित शिवकुमार को तबला और संगीत सिखाना शुरू किया था।
बॉलीवुड की इन फिल्मों में शिवकुमार ने दिया संगीत
फिल्म जगत में भी शिवकुमार ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। बॉलीवुड में 'शिव-हरी' के नाम से उनकी जोड़ी प्रसिद्ध रही है। शिव कुमार और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई हिट गानों में अपना संगीत दिया। फिल्म 'चांदनी' के गाने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' के संगीत को 'शिव-हरी' की जोड़ी ने ही दिया था। इसके अलावा उन्होंने एक साथ मिलकर 'फासले', 'लम्हे' और 'डर' जैसी फिल्मों में संगीत दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिवकुमार का 15 मई को एक इवेंट होने वाला था। इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए कई लोग इंतजार कर रहे थे। इसमें वह अपने जोड़ीदार हरि प्रसाद चौरसिया के साथ प्रस्तुति देने वाले थे।