संजय मिश्रा की पत्नी का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक, अभिनेता ने लगाई मदद की गुहार
अभिनेता संजय मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने उन पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जो उनके हैक हो चुके अकाउंट से अपलोड किए गए हैं। इस खबर की पुष्टि खुद संजय ने की है। अभिनेता ने एक्स पर लिखा, 'मेरी पत्नी का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। कृपया उनसे मिलने वाले किसी भी संदेश का जवाब न दें। मेटा (फेसबुक का नया नाम) कृपया मदद करें।'
यहां देखिए ट्वीट
इन हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पड़ी हैकरों की नजर
हाल-फिलहाल में बॉलीवुड से अभिनेता और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, ईशा देओल, शाहिद कपूर, तब्बू और जॉन अब्राहम का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैकिंग का शिकार हुआ था। बात करें किरण की तो वह संजय की दूसरी पत्नी हैं, जो उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं। संजय 2009 में किरण के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री रोशनी अचरेजा के साथ सात फेरे लिए थे, लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए थे।