Page Loader
संजय मिश्रा की 'गुठली लड्डू' का टीजर जारी, शिक्षा के अधिकार पर आधारित है फिल्म
संजय मिश्रा की 'गुठली लड्डू' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imsanjaimishra)

संजय मिश्रा की 'गुठली लड्डू' का टीजर जारी, शिक्षा के अधिकार पर आधारित है फिल्म

Sep 05, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसमें नाम 'गुठली लड्डू' रखा गया है। अब निर्माताओं ने मंगलवार (5 सितंबर) को शिक्षक दिवस के खास मौके पर 'गुठली लड्डू' का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी शिक्षा के अधिकार पर आधारित है। इसमें संजय स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक होशियार बच्चे की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है।

गुठली लड्डू

13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म 'गुठली लड्डू' शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दे के साथ-साथ सामाजिक भेदभाव की भी बात करती हैं। यह फिल्म सामाजिक परिवर्तन की ओर एक साहसिक पहल है। 'गुठली लड्डू' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में संजय के अलावा सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है। 'गुठली लड्डू' प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट