'हीरामंडी' से नाखुश संजय लीला भंसाली, दोबारा होगी कुछ दृश्यों की शूटिंग; बढ़ सकता है इंतजार
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जो पूरे परफेक्शन के साथ हर किरदार पर काम करते हैं।
पिछले कुछ समय से भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं। जहां एक तरफ दर्शक उनकी इस सीरीज की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब खबर है कि सीरीज के कुछ एपिसोड हैं, जिनसे भंसाली कतई खुश नहीं हैं। लिहाजा उन्होंने उनकी शूटिंग फिर से करने का निर्देश दिया है।
सूत्र
सीरीज के कुछ दृश्यों से नाखुश भंसाली
इंडिया टुडे को सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'हीरामंडी' के अलग-अलग एपिसोड अलग-अलग निर्देशकों ने निर्देशित किए हैं। ये निर्देशक पहले भंसाली की छत्रछाया में काम कर चुके हैं।
भंसाली मुख्य रूप से इस सीरीज के निर्माता हैं। उन्होंने केवल कुछ बड़े सीक्वेंस के निर्देशन की जिम्मेदारी ली है।
हाल ही में भंसाली ने अन्य निर्देशकों की निगरानी में शूट किए गए एपिसोड के कुछ दृश्य देखे, जिनसे वह बिल्कुल भी खुश और संतुष्ट नहीं थे।
असमंजस
कशमकश में प्रोडक्शन हाउस
सूत्र ने आगे बताया कि भंसाली उन एपिसोड्स के कुछ हिस्सों को फिर शूट करना चाहते हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आए।
ऐसे में प्रोडक्शन हाउस और स्टाफ दुविधा में हैं क्योंकि सीरीज के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब दोबारा शूट करने के कारण फिल्म की रिलीज में देरी होगी या नहीं, अभी ये पता नहीं चल पाया है।
चर्चा तो यही है कि इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
स्तर
'हीरामंडी' से 'मुगल-ए-आजम' जैसा माहौल बनाएंगे भंसाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरामंडी' को भंसाली भारतीय सिनेमा की कालजयी फिल्म 'मुगल-ए-आजम' जैसा बनाने की तैयारी में हैं।
हर फ्रेम में कला का काम है। दर्शक एक सेकेंड के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे। भंसाली रचनात्मकता और कला का एक अद्भुत संगम पेश करने वाले हैं।
उन्होंने इसके एक-एक सीन पर जी-तोड़ मेहनत की है और वह दर्शकों को एक शानदार डिजिटल अनुभव देने के लिए तैयार हैं, जिसका असर दर्शकों के दिलों-दिमाग पर हमेशा रहेगा।
हीरोइनें
सीरीज में नजर आएंगी ये अभिनेत्रियां
'हीरामंडी' की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है. सीरीज में प्यार, धोखा, राजनीति और तवायफ कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा।
इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल जैसी कई अभिनेत्रियां अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।
'हीरामंडी' पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सीरीज की पेशकश कर दी।
जानकारी
एक बार में नहीं आएंगे सारे एपिसोड
इस सीरीज के सभी एपिसोड एक बार में रिलीज नहीं होंगे और हर एपिसोड एक फिल्म की तरह होगा। इस सीरीज से जुड़े हर कलाकार से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया हुआ है कि ताकि इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लीक न हो।