संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंडी' में जैकी श्रॉफ, पहले 'देवदास' में मिलाया था हाथ
क्या है खबर?
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म करने के कुछ समय बाद ही संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के साथ वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की घोषणा की थी।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
शो की अन्य स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स आ चुके हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार शो में जैकी श्रॉफ की एंट्री हुई है। इससे पहले जैकी और भंसाली ने 'देवदास' में साथ काम किया था।
देवदास
20 साल पहले 'देवदास' में साथ किया था काम
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 'हीरा मंडी' में जैकी श्रॉफ की एंट्री हुई है।
दोनों ने पिछली बार 2002 में फिल्म 'देवदास' के लिए हाथ मिलाया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि 20 साल बाद दोनों की केमिस्ट्री क्या कमाल दिखाती है।
'देवदास' में जैकी ने चुन्नी बाबू की भूमिका निभाई थी। यह बॉलीवुड का यादगार किरदार है, जिसमें जैकी के अभिनय की आज भी तारीफ होती है।
'हीरा मंडी' में जैकी के किरदार पर जानकारी नहीं दी गई है।
स्टारकास्ट
मल्टीस्टारर वेब सीरीज है 'हीरा मंडी'
'हीरा मंडी' की स्टारकास्ट को लेकर कई तरह के अपडेट्स आ चुके हैं।
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी। इसमें मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा भी दिखने वाली हैं। संजीदा शेख और जयती भाटिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
चर्चा है कि अभिनेता फरदीन खान भी इस शो से अभिनय में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
जूही चावला के भी शो से जुड़ने की खबरें आई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए ऑस्कर कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं। अलग-अलग श्रेणियों में इसके नॉमिनेशन के लिए दावेदारी पेश करेंगे। BAFTA में फिल्म का कैंपेन पहले ही शुरू हो चुका है।
हीरा मंडी
पाकिस्तान का रेड लाइट एरिया है हीरा मंडी
हीरा मंडी पाकिस्तान के सबसे पुराने रेड लाइट एरिया के रूप में जाना जाता है।
सीरीज भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक समय संजय लीला भंसाली 'हीरा मंडी' को फीचर फिल्म के तौर पर बनाना चाहते थे। हालांकि, इस योजना पर बात आगे नहीं बन पाई।
अब नेटफ्लिक्स 200 करोड़ रुपये के बजट में इसका निर्माण कर रही है।
आगामी फिल्म
इस मल्टीस्टारर फिल्म में नजर आएंगे जैकी
जैकी श्रॉफ पिछली बार फिल्म 'फोन भूत' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह एक तांत्रिक की भूमिका में नजर आए थे।
पिछले महीने उनकी नई फिल्म से एक तस्वीर सामने आई थी।
इस फिल्म में जैकी के साथ सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का नाम 'बाप' है।
हालांकि, निर्माताओं ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही इसको लेकर अन्य कोई अपडेट दिया गया है।