नहीं बनेगी सलमान और आलिया की फिल्म 'इंशाअल्लाह'! जानिए वजह
जब से सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर अनाउंसमेंट हुई, लोगों के बीच इसको लेकर काफी हलचल मची हुई है। दर्शक बड़े पर्दे पर पहली बार आलिया भट्ट और सलमान की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन अब दर्शकों को बेहद निराश करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब संजय लीला भंसाली ने 'इंशाअल्लाह' को ना बनाने का फैसला किया है। अब यह फिल्म नहीं बनने वाली है।
नहींं बनेगी 'इंशाअल्लाह'- रिपोर्ट
फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली थी और उसके पहले ही यह हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने मुंबई मिरर को बताया कि यह निर्णय डायरेक्टर और एक्टर ने म्यूचली, मीटिंग के बाद लिया है। सोर्स ने यह भी बताया कि अब तक फिल्म की सारी प्री-प्रोडक्शन तैयरियां कर ली गईं हैं। फिल्म के डिजिटल राइट्स के साथ-साथ अलग-अलग स्टूडियोज में सेट का निर्माण भी कर लिया गया है।
भविष्य में किसी और प्रोजेक्ट पर साथ करेंगे काम- सोर्स
सोर्स ने यह भी कहा कि संजय और सलमान ने यह भी निर्णय लिया कि वह 'इंशाअल्लाह' की बजाय भविष्य में किसी और प्रोजेक्ट पर साथ में काम करेंगे। हालांकि, दोनों कब साथ आते हैं देखने वाली बात होगी।
सलमान ने फिल्म से किया बैकऑउट- रिपोर्ट
वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान ने 'इंशाअल्लाह' से बैकआउट किया है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को 125 दिन देने का वादा किया था। साथ ही सलमान 'इंशाअल्लाह' को अगले साल ईद पर ही रिलीज़ करना चाहते थे। संजय के मुताबिक, फिल्म को पूरा होने में आठ महीने से ज्यादा का समय लगेगा ऐसे में ईद पर फिल्म को रिलीज़ करना संभव नहीं है।
सलमान ने दूसरी प्रोजेक्ट्स को दी डेट्स- सोर्स
ईद पर फिल्म ना रिलीज़ करने की बात सलमान को पसंद नहीं आई। हालांकि, सलमान ने संजय से साफ किया है उनका फिल्म छोड़ने का कारण ईद के मौके पर फिल्म रिलीज ना होना नहीं बल्कि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स को भी डेट दे चुके हैं।
मैं और संजय लंबे समय से दोस्त- सलमान
वहीं, मुंबई मिरर से बातचीत में सलमान ने यह भी कहा कि 'इंशाअल्लाह' की वजह से उनके और संजय की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सलमान ने कहा, "संजय और मैं 'खामोशी' से पहले से दोस्त हैं। वह मुझसे मनीषा कोइराला के जरिए मिले थे। इसके बाद हमने 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया। जब उन्होंने फिल्म के बारे में बताया तो मुझे यह पसंद आई।"
मेरी और संजय की दोस्ती में नहीं पड़ा कोई फर्क- सलमान
सलमान ने यह भी कहा, "एक चीज जो मैं कहना चाहता हूं कि संजय इस फिल्म के साथ कोई गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि संजय फिल्म बनाएं। मेरे और संजय के बीच कुछ भी नहीं बदला है। मुझे यकीन है कि संजय के दिल में भी मेरे लिए कछ नहीं बदला होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं उनकी मां (लीला) और बहन (बेला) के काफी नजदीक हूं। मैं और वह भविष्य में साथ में फिल्म में काम करेंगे।"
ईद पर सलमान की होगी फिल्म रिलीज़
वहीं, सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि 'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद पर रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन फिर भी ईद पर वह दर्शकों से मिलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि सलमान की ईद पर कौन सी फिल्म रिलीज़ होती है।
सलमान का ट्वीट
आलिया-संजय ने नहीं दिया अब तक कोई बयान
'इंशाअल्लाह' की बात करें तो इसके जरिए सलमान और संजय लगभग 19 साल बाद साथ काम करने जा रहे थे। लेकिन अब दोनों की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैन्स को और इंतजार करना होगा। वहीं, अब तक फिल्म को ना बनाने की घोषणा के बारे में संजय ने कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा अब तक आलिया ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।