संजय लीला भंसाली भी करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू, ऋचा चड्ढा आ सकती हैं नजर
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करने के लिए हर कलाकार बेताब रहता है। हिन्दी सिनेमा को 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'पद्मावत' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले भंसाली अब डिजिटल की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भंसाली एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी में हैं। जिसमें ऋचा चड्ढा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा सकता है।
वेब सीरीज में भी भंसाली दिखाएंगे भव्यता
मिड डे के अनुसार, भंसाली अपनी वेब सीरीज को भी अपनी फिल्मों की तरह ही भव्य दिखाएंगे। वह इस सीरीज में भारतीय इतिहास के एक बेहद अहम अध्याय को पीरियड ड्रामा के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। भंसाली इसका निर्माण स्वतंत्र तौर पर करेंगे, इस पर काम पूरा होने के बाद वह इसे किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म को बेच देंगे। सीरीज में दो मेल लीड रोल दिखेंगे। वहीं फिलहाल ऋचा ने इसे साइन नहीं किया है।
साल के अंत में शुरू हो सकता है काम
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत इस साल के अंत तक कर देंगे। वैसे, भंसाली और ऋचा इससे पहले 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में भी साथ काम कर चुके हैं।
ऋचा के पास है इस समय कई फिल्में
ऋचा के इस समय अपने कई प्रोजेक्ट्स व्यस्त हैं। पिछले ही दिनों उनकी फिल्म 'शकीला' रिलीज हुई है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ऐलान किया है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके बाद ऋचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरु हुई है' में भी दिखेंगी। इसके अलावा उन्हें सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' में भी देखा जाने वाला है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं भंसाली
भंसाली की फिल्मों पर बात करें तो उनके निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'पद्मावत' थी जो 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह काफी समय तक अपनी फिल्म 'इंशाल्लाह' पर काम करते रहे। जो बाद में डिब्बा बंद हो गई। फिलहाल कुछ समय से वह आलिया भट्ट की भूमिका वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़' के निर्देशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा भंसाली 'बैजू बावरा' शीर्षक से बनने वाली एक फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं।