भंसाली ने फरदीन खान संग काम करने से किया था इनकार, अभिनेता का खुलासा
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की आगामी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इस साल की बहुप्रतिक्षित सीरीज में से एक है।
इसके जरिए भंसाली ने बहुत से कलाकारों को उनका करियर दोबारा शुरू करने का मौका दिया है। इनमें फरदीन खान का नाम भी शामिल है।
जहां दर्शक फरदीन को भंसाली संग काम करते देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं अभिनेता ने खुलासा किया है कि 2000 के दशक में निर्देशक ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
काम
फरदीन ने भंसाली से मांगा था काम
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, फरदीन को जब बताया गया कि भंसाली ने 'ब्लैक' में उनके लिए एक छोटा सा रोल लिखा था। हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बनी तो अभिनेता ने चौंकते हुए जवाब दिया कि यह कब हुआ? इसका तो उन्हें भी नहीं पता।
इसके बाद फरदीन ने खुलासा किया कि उन्होंने 2000 के दशक में काम के लिए भंसाली से संपर्क किया था, लेकिन निर्देशक को लगा कि उनमें जुनून की कमी है।
बयान
भंसाली को नहीं दिखा था फरदीन में जुनून
फरदीन बोले, "मैं एक कहानी सुनाने जा रहा हूं, जो मैंने भंसाली सर को भी सुनाई थी जब मैं 'हीरामंडी' के लिए उनसे मिलने गया था। मैं 2000 के दशक की शुरुआत में उनसे काम मांगने गया था।"
अभिनेता आगे बोले, "वह मुझसे मिले, हम बैठे, हमने करीब 10-15 मिनट तक बात की। उसके बाद उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं फरदीन, मुझे नहीं लगता कि हम काम कर सकते हैं क्योंकि मुझे आपकी आंखों में वह आग नजर नहीं आती।'"
बुरा
भंसाली की बात सुन फरदीन को कैसा लगा?
फरदीन ने बताया कि जब भंसाली ने उनसे उनके मुंह पर ही यह बात बोली तो उन्हें बहुत बुरा लगा था। हालांकि, उन्होंने कुबूल किया कि शायद उस समय उन्हें यह सुनने की जरूरत थी।
वह बोले, "मैंने उस समय ऐसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने मुझे 'ब्लैक' में कास्ट करने के बारे में कभी नहीं बताया। मैं यह पहली बार सुन रहा हूं, लेकिन उनके साथ काम करने का मौका पाने के लिए मैं बेहद आभारी हूं।"
किरदार
कैसे मिला 'हीरामंडी' में काम?
न्यूज 18 को दिए एक अन्य इंटरव्यू में फरदीन ने खुलासा किया कि आखिर 'हीरामंडी' में उन्हें वली मोहम्मद का किरदार कैसे मिला।
फरदीन ने बताया कि भंसाली की कास्टिंग एजेंट श्रुति महाजन ने उन्हें एक अवार्ड समारोह में स्पॉट किया था, जिसके बाद उन्हें लगा कि वह वली के किरदार के लिए सही हैं।
इसके बाद श्रुति ने फरदीन को फोन करके भंसाली और उनकी टीम के सामने लुक टेस्ट देने के लिए कहा।
बधाई
भंसाली ने लुक टेस्ट में किया पास
फरदीन ने बताया कि कैसे उन्होंने किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया क्योंकि भंसाली की टीम यह देखना चाहती थी कि वह रोल में फिट बैठेंगे या नहीं।
अभिनेता बोले, "भंसाली सर मेरे लुक टेस्ट के दौरान वहां नहीं थे। मेरी तस्वीरें उन्हें भेजी गईं और फिर मुझे उनका फोन आया। उन्होंने कहा, 'बधाई हो, आप वली हैं!'"
बता दें, इस सीरीज में फरदीन की जोड़ी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी है।
जानकारी
14 साल बाद पर्दे पर लौटेंगे फरदीन
फरदीन पिछले 14 सालों के पर्दे से दूर हैं। अभिनेता 'हीरामंडी' से अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। फरदीन को आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हा मिल गया' में देखा गया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी।
हीरामंडी
1 मई को रिलीज होगी 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' के जरिए भंसाली OTT की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस सीरीज में निर्देशक भारत की आजादी से पहले तवायफों की जिंदगी को पास से दिखाएंगे।
इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल मुख्य भूमिका में हैं।
सीरीज में ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन के साथ फरदीन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'हीरामंडी' 1 मई, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।