'लव एंड वॉर' लाने को लालायित संजय लीला भंसाली, कहानी से भी उठाया पर्दा
क्या है खबर?
निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
कुछ इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने आराेप लगाया है कि भंसाली ने 'हीरामंडी' के इतिहास से छेड़छाड़ की है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इसमें तवायफों का महिमामंडन किया गया है।
अब हाल ही में भंसाली ने एक इंटरव्यू में इन सभी सवालों के जवाब दिए और अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' पर भी बात की।
उत्सुकता
फिल्म ने भंसाली में जगाया उत्साह
वैराइटी से भंसाली ने कहा, "यह एक प्रेम कहानी है, जो मैं लंबे समय के बाद बना रहा हूं। यह 'हीरामंडी' जैसे नृत्यों, वास्तुकला या आभूषणों से हटकर है। मेरे लिए यह एक नई भाषा और एक नया परिवेश है। मैं एक फिल्म निर्माता के रूप में कुछ नया करने के लिए उत्साहित था, जो मौका मुझे इस फिल्म से मिला है।"
भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया।
प्रेम कहानी
फिल्म में दिखेगी अनोखी प्रेम कहानी
निर्देशक आगे कहते हैं कि रणबीर, विक्की और आलिया जैसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करना बहुत अच्छा है। यह देखना शानदार होगा कि उनकी केमिस्ट्री कैसे काम करती है। भंसाली ने बताया कि यह एक लव ट्राएंगल स्टोरी है, मतलब कि आलिया के फिल्म में विक्की और रणबीर दोनों के साथ ही रोमांस करती दिखेंगी।
भंसाली कहते हैं कि लंबे समय से हिंदी सिनेमा में ऐसी कहानी देखने को नहीं मिली है। यह आम प्रेम कहानियो से अलग होगी।
खुशी
'हीरामंडी' काे मिली प्रतिक्रिया पर क्या बोले भंसाली?
भ्ंसाली 'हीरामंडी' पर बोले, "प्रतिक्रियाएं जबरदस्त और दिल को छू लेने वाली रहीं। मेरे लिए सबसे खास बात थी कि दर्शकों ने 'हीरामंडी' को खूब देखा और यहां तक कि लगातार 2 या 3 बार देखा। इसके गानों ने दर्शकों के साथ एक जुड़ाव बना लिया है, जो एक OTT शो के लिए बड़ी बात है। यह देखना बहुत सुखद है कि लोग अपने सांस्कृतिक बैकग्राउंड की परवाह किए बिना कहानी में नजर आईं तवायफों की भावनात्मक यात्रा से जुड़े।"
सराहना
भंसाली ने 'हीरामंडी' की तवायफों को बताया 'सबसे खूबसूरत'
एक अन्य इंटरव्यू में भंसाली ने 'हीरामंडी' की तवायफों के बारे में बात की और बताया, "ये महिलाएं सबसे खूबसूरत थीं। बहुत ही नरम दिल और तहजीबदार होती थीं। वो जीवन को एक कविता की तरह जीने की कला जानती थीं। उन्हें अपनी परम्पराएं पता थीं। शास्त्रीय संगीत और नृत्य की कला से वो वाकिफ थीं।"
उन्होंने कहा, "उन महिलाओं की अपनी दर्द भरी कहानियां भी थीं। उनके अंदर की उथल-पुथल को सीरीज में दिखाया गया है।"
जानकारी
'हीरामंडी' 1 मई को हुई थी रिलीज
'हीरामंडी' बीती 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज मे सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी अभिनेत्रियां नजर आई हैं। 'हीरामंडी' की कहानी 1920 से शुरू होती है, लाहौर के उस इलाके से, जहां तवायफें रानियां हैं।