रणबीर कपूर ने भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए रखीं ये शर्तें
बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' की घोषणा की थी। भंसाली की इस घोषणा से बॉलीवुड प्रेमी उत्साहित हो गए थे। अपनी डेब्यू फिल्म 'सावंरिया' के बाद एक बार फिर से रणबीर कपूर ने भंसाली के साथ साझेदारी की है। 'एनिमल' की शानदार सफलता के बाद यह रणबीर की पहली फिल्म है। नई खबरों के मुताबिक भंसाली की फिल्म के लिए रणबीर ने कई शर्तें रखी हैं।
रणबीर ने रखीं अपनी शर्तें
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रणबीर ने भंसाली की फिल्म साइन करने से पहले अपनी कुछ शर्तें रखी हैं। रणबीर ने भंसाली से शूटिंग की तारीखों में बदलाव न करने की बात कही है। भंसाली ने जुलाई, 2025 तक फिल्म पूरी कर लेने का वादा किया है। पोर्टल को एक सूत्र ने बताया है कि 'सांवरिया' के समय शूटिंग का समय काफी अनियमित होता था। रणबीर इस बार ऐसा नहीं दोहराना चाहते हैं।
'बैजू बावरा' का भी मिला दिया था प्रस्ताव
रिपोर्ट्स के अनुसार, भंसाली ने रणबीर को 'बैजू बवरा' का प्रस्ताव भी दिया था। हालांकि, रणबीर पीरियड ड्रामा फिल्म नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। बाद में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया। यह फिल्म लंबे समय से अटकी हुई थी। फिलहाल भंसाली ने इसे स्थगित कर दिया है और अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है।
अगले साल क्रिसमस पर आएगी 'लव एंड वॉर'
24 जनवरी को भंसाली ने अपनी फिल्म 'लव एंड वॉर' की घोषणा की थी। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की तिकड़ी नजर आएगी। भंसाली की फिल्म में इस स्टारकास्ट को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं और इसे साल की सबसे बड़ी घोषणा बता रहे हैं। भंसाली अपनी पीरियड ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन खबरों की मानें तो इस बार वह कुछ नया आजमा रहे हैं।
ऐसा रहा कलाकारों के साथ भंसाली का नाता
इस फिल्म में विक्की पहली बार भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। 'सांवरिया' के बाद यह रणबीर और भंसाली की दूसरी साझेदारी है। आलिया भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आई थीं। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में भी पसंद किया गया था। 'बैजू बावरा' के अलावा आलिया भंसाली की 'इंशाल्लाह' का भी हिस्सा थीं। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म डब्बाबंद हो गई।