'हीरामंडी' पर खुलकर बोले संजय लीला भंसाली, कहा- रानियां सरीखी तवायफों का दर्द बयां करेगी सीरीज
संजय लीला भंसाली की फिल्मों का उत्साह दर्शकों के बीच अलग ही होता है। पिछली बार आई उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को न सिर्फ दर्शकों से प्यार मिला, बल्कि समीक्षकाें ने भी फिल्म की जमकर सराहना की। अब उनके करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर भी दर्शक बराबर उत्साहित हैं। हाल ही में भंसाली ने इस सीरीज की कहानी और इसके किरदारों पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
भंसाली ने किया हीरामंडी की महिलाओं का महिमामंडन
ZEE न्यूज को दिए हालिया इंटरव्यू में भंसाली ने कहा, "ये हीरामंडी की रानियां थीं, जो बेहद खूबसूरत थीं। वो तवायफे थीं। उन्होंने पर्दे के पीछे कितना दर्द छिपाया था, बावजूद इसके वे सभी रात को नृत्य करने के लिए शानदार दिखती थीं।" निर्देशक ने कहा, "लिहाजा उन जिंदगियों को देखते हुए सीरीज बनाई गई है। वो महिलाएं समाज के हाशिए पर थीं, उन्हें उसी समाज द्वारा हेय दृष्टि से देखा जाता था, जो उनमें अपनी खुशी तलाशते थे।"
अभिनेत्रियों की तारीफ में क्या बोले भंसाली?
भंसाली आगे बोले, "जब ये महिलाएं अपनी युवावस्था पार कर गईं तो उन्हें त्याग दिया। उन्होंने अपनी पीड़ा को आभूषणों और मेकअप के नीचे छिपा लिया। सीरीज में यही बताया गया है।" अपनी सीरीज की अदाकाराओं की तारीफ में भंसाली ने कहा, "हर अभिनेत्री ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं मनीषा कोइराला के साथ फिर से जुड़ा, जिन्होंने मेरी पहली फिल्म 'खामोशी' में अभिनय किया था। इस कहानी को जीवंत बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।"
अभिनेत्रियों का चयन करने में लगा डेढ़ साल- भंसाली
भंसाली कहते हैं, "ये विशेष पात्र थे, इन्हें लिखने में मुझे डेढ़ साल लग गया। सुंदरता अक्सर दर्द से पैदा होती है, कला एक तरह से पीड़ित आत्मा से पैदा होती है। वो महिलाए ही वो कलाकार थीं।" बता दें कि इस सीरीज में मनीषा के अलावा अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और शरमीन सहगल जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। पिछले दिनों सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया।
नेटफ्लिक्स पर आएगी 'हीरामंडी'
प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच जूझने वाली हीरामंडी की तवायफों की कहानी नेटफ्लिक्स पर आएगी। भंसाली कहते हैं कि वह बड़ी फिल्में बनाते हैं और यह उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन जब वह OTT पर आए तो उन्होंने कुछ बड़ा किया। 'हीरामंडी' भंसाली का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए उन्होंने यह किया। उनके मुताबिक, यह सीरीज दर्शकों को फिल्म की तरह ही अनुभव देगी। फिलहाल दर्शकों को 'हीरामंडी' की रिलीज तारीख का इंतजार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भंसाली तवायफों के जीवन को बड़े पर्दे पर भी दिखा चुके हैं। उनकी फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी नाम की एक तवायफ का किरदार निभाया था, वहीं भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट को तवायफ के रूप में देखा गया था।