'हीरामंडी' के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने लिया सबसे ज्यादा मेहनताना, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
संजय लीला भंसाली को देश के सबसे बड़े निर्देशकों में गिना जाता है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले भंसाली अब OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। बड़े पर्दे पर शानो-शौकत और प्यार की दास्तां दिखाने वाले भंसाली अब OTT पर 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लेकर आ रहे हैं। निर्देशक की इस डेब्यू सीरीज का बजट भी बहुत ज्यादा है, जिसका बड़ा हिस्सा कलाकारों की फीस में गया है। चलिए जानते हैं 'हीरामंडी' के लिए किसने कितने पैसे लिए।
सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी
सोनाक्षी सिन्हा फरीदान के रूप में नजर आएंगी। उनका किरदार नकारात्मक है, जिसमें बदले और क्रोध की भावना है। 'हीरामंडी' के लिए सोनाक्षी ने 2 करोड़ रुपये लिए हैं, जिसके साथ वह इस सीरीज की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। अदिति राव हैदरी बिब्बोजान की भूमिका में हैं। ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि अभिनेत्री शो में क्रांति का मार्गदर्शन करती दिखेंगी। उन्होंने इस किरदार क लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपये लिए हैं।
मनीषा कोइराला और ऋचा चड्ढा
अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री मनीषा कोइराला सीरीज में मलिकाजान का किरदार निभाकर अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाली हैं। मलिकाजान का किरदार निभाने के लिए कथित तौर पर उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली है। उनका किरदार ऐसा है, जिसके इशारे पर 'हीरामंडी' चलती है। अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली ऋचा चड्ढा नेटफ्लिक्स सीरीज में लज्जो के किरदार में हैं। उन्होंने कथित तौर पर इसके लिए 1 करोड़ रुपये फीस ली है।
संजीदा शेख और शर्मिन सहगल
टीवी से लेकर 'पोन्नियिन सेलवन' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख अब भंसाली के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कथित तौर पर वहीदा की भूमिका के लिए 40 लाख रुपये लिए हैं। भंसाली की भांजी और अभिनेत्री शर्मिन सेगल ने सीरीज में आलमजेब की भूमिका निभाई है। अभिनेत्री ने कथित रूप से अपने किरदार के लिए 35 लाख रुपये मेहनताना लिया है।
ये कलाकार भी कर रहे काम
अभिनेत्रियों के साथ ही 'हीरामंडी' के जरिए अभिनेता फरदीन खान भी 14 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। फरदीन इसमें वली मोहम्मद का किरदार निभाने वाले हैं। अभिनेता ने कथित तौर पर 75 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं। 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही सीरीज में अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हालांकि, उनकी फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।