Page Loader
संजय लीला भंसाली का पहला म्यूजिक एल्बम 'सुकून' रिलीज, लता मंगेशकर को किया समर्पित

संजय लीला भंसाली का पहला म्यूजिक एल्बम 'सुकून' रिलीज, लता मंगेशकर को किया समर्पित

Dec 07, 2022
06:27 pm

क्या है खबर?

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में संगीत एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। 2010 की फिल्म 'गुजारिश' के बाद से भंसाली अपनी फिल्मों का संगीत खुद बना रहे हैं। अब उन्होंने पहला स्वतंत्र म्यूजिक एल्बम 'सुकून' रिलीज किया है। इस एल्बम में नौ गजलें हैं जिन्हें राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पेपॉन, साहिल हाडा, प्रतिभा बघेल और मधुबंती बागची ने गाया है। भंसाली ने यह एल्बम स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को समर्पित किया है।

बयान

लता जी के बिना यह मुमकिन नहीं था- भंसाली

ई टाइम्स से बातचीत में भंसाली ने लता मंगेशकर को यह एल्बम समर्पित करने पर कहा कि उनके जिंदगी में हुए बिना यह मुमकिन नहीं था। भंसाली के अनुसार उन्होंने संगीत और फिल्ममेकिंग के बारे में लता जी की गायकी से ही सीखा है। वह हर भाव को बेहतरीन तरीके से अपने गाने में प्रदर्शित करती थीं। लता जी कलाकार से कहीं ज्यादा हैं। उनसे जिंदगी और प्यार के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

सुनिए भंसाली का नया गाना