संजय लीला भंसाली ने किया अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'सुकून' का ऐलान, रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के उन चुनिंदा निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ काम करने की हसरत हर कलाकार रखता है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई ऐतिहासिक फिल्मों की सौगात दी है।
वह एक मंझे हुए निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं और अब उन्होंने अपने करियर के पहले म्यूजिक एल्बम की घोषणा भी कर दी है। यह एल्बम बेहद खास है। भंसाली ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
ऐलान
7 दिसंबर को रिलीज होगा एल्बम
भंसाली के म्यूजिक एल्बम का नाम 'सुकुन' है, जिसे 7 दिसंबर को सारेगामा के यूट्यूब चैनल के साथ सभी बड़ी स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रिलीज किया जाएगा।
'सुकून' के जरिए देश के अलग-अलग मशहूर गायक और गायिकाओं को एकसाथ लाया गया है। इसमें श्रोताओं को इन गायकों का बेहद अलहदा अंदाज देखने को मिलेगा।
भंसाली के एल्बम का उनके चाहनेवालों को बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने काफी पहले यह जानकारी दी थी कि वह एक म्यूजिक एलबम बनाने जा रहे हैं।
एल्बम
म्यूजिक एल्बम में हैं कुल नौ गाने
जानकारी के मुताबिक, इस म्यूजिक एल्बम में भारतीय संगीत जगत के कुछ चुनिंदा गायक-गायिकाओं को आप नए रूप में सुन पाएंगे। इसमें कुल नौ गाने हैं।
राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पापोन, प्रतिभा बघेल, शैल हदा और मधुबंती बागची ने इसमें अपनी आवाज दी है।
एल्बम में तबला, बांसुरी, गिटार, सारंगी, सितार, और हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया गया है। अब देखना होगा कि भंसाली का यह प्रयोग श्रोताओं को पसंद आता है या नहीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Feel the sense of ‘Sukoon’ as #SanjayLeelaBhansali is set to release his first ever original music album ❤️😌🎶#SUKOON@saregamaglobal @shreyaghoshal @ArmaanMalik22 @paponmusic @glamrockr1 @ipratibhasingh @Shailhada #RashidKhan @rutvxk @shreyaspuranik @kumaarofficial pic.twitter.com/v3ZsiJrlZg
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) December 5, 2022
बयान
क्या बोले भंसाली?
अपने इस म्यूजिक एल्बम के बारे में भंसाली ने कहा, "इसे बनाने में मुझे करीब दो साल का वक्त लगा। कोविड जैसे मुश्किल वक्त में 'सुकून' को बनाते हुए मुझे बहुत अच्छा और राहत महसूस हुई।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि श्रोताओं को भी इस एल्बम को सुनते हुए वही शांति और सुकून का अनुभव होगा।"
भंसाली अपने पहले म्यूजिक एल्बम को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे लेकर श्रोताओं की प्रतिक्रिया जानने का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।
चर्चा
बीते दिनों 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में थे भंसाली
भंसाली हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में आए थे। दरअसल, उनकी यह फिल्म ब्रिटेन के सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड समारोह BAFTA में सभी श्रेणियों में अपनी दावेदारी ठोकेगी।
यह समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया जाएगा। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' समारोह में बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एडेप्टेड स्क्रीनप्ले और लीड हीरोइन समेत सभी श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से मुकाबला करेगी।
इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर भंसाली ही थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फिल्म 'खामोशी' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। वह 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं। भंसाली को चार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।