19 साल बाद सलमान खान-संजय लीला भंसाली साथ करेंगे काम, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म
साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे। अब इतने साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है। जी हां, संजय के अगले प्रोजेक्ट में बतौर हीरो सलमान नज़र आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि संजय लीला, लव स्टोरी वाली फिल्म बना रहे हैं जिसमें सलमान होंगे। यह खबर कई दिनों से आ रही थी कि संजय की फिल्म में सलमान हो सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बात को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। हालाँकि, अब यह बात कन्फर्म हो गई है। फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर जाने की संभावना है। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
सलमान-संजय इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
सलमान और भंसाली ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'सांवरिया', 'खामोशी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद दोनों के बीच हमेशा तनाव की खबरें आती रहीं। फिर दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था। लेकिन पिछले दिनों सलमान ने यह बात स्वीकारी थी कि वह संजय के साथ फिल्म करने जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि भंसाली उन्हें जल्दी स्क्रिप्ट सौंपे।
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में थे रणवीर-दीपिका
आपको बता दें कि, संजय लीला की पिछली तीन फिल्मों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आए थे। संजय की पिछली फिल्म 'पद्मावत' जनवरी 2018 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, संजय को लेकर ये भी खबरें हैं कि वह अपनी फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को लॉन्च करने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'हीरा मंडी' में प्रियंका चोपड़ा के नज़र आने की खबरें हैं।
ईद पर रिलीज़ होगी 'भारत'
वहीं, सलमान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' में बिज़ी हैं। फिल्म की शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है। 'भारत' को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। अली इससे पहले सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। 'भारत' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।