'हीरामंडी': सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा नहीं, ये अभिनेत्री थीं संजय लीला भंसाली की पहली पसंद
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ये सितारे भंसाली की पहली पसंद नहीं थे।
उन्होंने खुलासा किया कि वे पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिर खान और अभिनेता फवाद खान को कास्ट करना चाहते थे।
इसके अलावा बॉलीवुड की टॉप 3 अभिनेत्रियां उनकी पहली पसंद थीं।
बयान
भंसाली ने कही ये बात
भंसाली ने यूट्यूबर लिली सिंह से बातचीत की और कहा, "कास्टिंग के दौरान मेरे दिमाग में कई अभिनेत्रियां थीं। मैंने रेखा, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा। मैं माहिरा खान को इस वेब सीरीज में कास्ट करना चाहता था। इमरान अब्बास और फवाद खान भी एक समय में मेरे दिमाग में थे, लेकिन अंत में मैं दूसरे कलाकारों के साथ आ गया।"
भंसाली ने खुलासा किया कि वह 'हीरामंडी' को पहले एक फिल्म बनाना चाहते थे।
फवाद और माहिरा
फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी हैं माहिरा
माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुआ।
उधर, फवाद ने 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड संस' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
खैर, जब साल 2016 में भारत पर 'उरी' अटैक हुआ था, उसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया।
फवाद और माहिरा की जोड़ी को पाकिस्तानी शो 'हमसफर' में देखा गया और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।