
संजय कपूर की 'द लास्ट आवर' अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 मई को होगी रिलीज
क्या है खबर?
मौजूदा हालात में थिएटर के बंद होने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा है। OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
संजय कपूर काफी दिनों से सुपरनेचुरल क्राइम सीरीज 'द लास्ट आवर' को लेकर चर्चा में थे। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 मई को रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम ने इस बात की जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर दी है।
टीजर
सीरीज के टीजर में अलग अवतार में दिखे संजय
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज का ऐलान किया है।
अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'सावधान हो जाएं। जंगल में एक कहानी है, जिसे बताया जाएगा। इसका टीजर जारी हो गया है। 'द लास्ट आवर' अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 मई को रिलीज होगी।'
साथी ही सीरीज का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। टीजर में संजय बिल्कुल अलग अवतार में नजर आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सीरीज का टीजर वीडियो
beware, the woods have a story to tell. Teaser out now.
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) May 5, 2021
Enter #TheLastHourOnPrime on May 14#SanjayKapoor @ShahanaGoswami @raimasen #ShayleeKrishen #KarmaTakapa #RobinTamang #LanuakumAo #TenzeinChoden #MandakiniGoswami @amitmonsoon #AnupamaMinz @naved_f pic.twitter.com/VxePHTspAZ
कहानी
हिमालयी कस्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित है सीरीज की कहानी
अमेजन प्राइम वीडियो की भारत में यह पहली सुपरनेचुरल वेब सीरज होगी। इसमें संजय के साथ अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी अमेजन प्राइम वीडियो पर डेब्यू करेंगी।
इस शो का लेखन व निर्माण अमित कुमार और अनुपमा मिंज द्वारा किया गया है। ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता आसिफ कपाड़िया शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
इस वेब सीरीज की कहानी एक छोटे हिमालयी कस्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक ओझा के इर्दगिर्द घूमती है।
कलाकार
सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार
यह ओझा तबादले के बाद आए एक पुलिस इंस्पेक्टर की खतरनाक कातिल को गिरफ्तार करने में मदद करता है।
इस सीरीज में संजय और शहाना के अलावा कर्मा ताकपा, राइमा सेन, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी अहम भूमिकाओं में दिखेंगी।
संजय ने 2018 में आई नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' से OTT प्लेटफॉर्म पर पदार्पण किया था। इसके बाद वह वेब सीरीज 'फैमजैम' में दिखे थे।
संजय फिर से इस सीरीज में लीड रोल में दिखेंगे।
बयान
'द लास्ट आवर' को प्रसारित करने के लिए हूं रोमांचित- अमित
इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करते हुए निर्देशक अमित काफी उत्साहित नजर आए हैं।
उन्होंने कहा, "मैं 'द लास्ट आवर' को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित करने को लेकर रोमांचित हूं। इसके दर्शक वास्तव में ग्लोबल हैं, जो करीब 240 देशों में फैले हैं। आसिफ और मैंने अपने स्कूल के दिनों से साथ काम किया है। जैसे ही हमें उनके साथ एक सीरीज प्रोड्यूस करने का मौका मिला, हमने उसे भुना लिया।"
जानकारी
सुपरनेचुरल शो को दर्शक करेंगे पसंद- अमित
अमित ने बताया कि उनकी को-राइटर अनुपमा के साथ मिलकर उन्होंने अनूठा सुपरनेचुरल शो बनाया है। अमित ने उम्मीद जतायी कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि कहानी के नैरेटिव को जीवंत बनाने के लिए उनके कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है।