संजय कपूर को बेटी शनाया के फिल्मी दुनिया में आने पर गर्व, बोले- नहीं देता सलाह
क्या है खबर?
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अब जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। दरअसल, शनाया दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा हैं।
संजय को अपनी बेटी के फिल्मी जगत में आने के फैसले पर गर्व पर है और वह एक अभिनेता होने की चुनौतियों के बारे में भी जानते हैं।
हालांकि, इसके बावजूद भी संजय बेटी शनाया को उनके इस नए सफर के लिए कोई सलाह नहीं देते हैं।
बयान
क्या कहना है संजय का?
इंडिया टुडे से बातचीत में संजय कहते हैं कि उन्हें शनाया को सलाह देने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, "शनाया ने मेरे सफर को बहुत करीब से देखा है। वह मेरे साथ रहती हैं, मुझे देखती हैं कि मैं कितना मेहनती हूं। जब मैं कैमरे के सामने नहीं था, तब भी मेरा फोकस नहीं बदला था।"
संजय का कहना है कि शनाया ने उनके बारे में सकारात्मक चीजें देखी हैं इसलिए उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है।
साथ
जरूरत होने पर शनाया का साथ देने की कही बात
इस दौरान संजय ने कहा कि अगर शनाया को उनसे सलाह या किसी चीज की जरूरत होगी तो वह हमेशा मौजूद रहेंगे।
वह कहते हैं, "अगर आप बस सफलता ही देखते हैं तो आपको लगता है कि यह बहुत आसान है। जब आप उतार-चढ़ाव को करीब से देखते हैं कि आपके पिता किस दौर से गुजरे हैं तो मुझे लगता है कि आप हर चीज को महत्व देते हैं। इंडस्ट्री परियों की कहानी जैसे नहीं है, यहां बहुत मेहनत है।"
तारीफ
संजय ने की शनाया की तारीफ
संजय ने शनाया की तारीफ करते हुए कहा, "वह बुद्धिमान हैं, जो बहुत अच्छी बात है। वह बहुत मेहनती और बहादुर हैं। अगर उन्हें कुछ चाहिए तो मैं हमेशा वहां हूं। वह मुझे, भाई बोनी कपूर या अनिल कपूर को भी फोन कर सकती हैं। हम हमेशा सभी बच्चों के लिए मौजूद हैं।"
संजय बताते हैं कि शनाया का फिल्मों में आने का पहले से ही मन था और ऐसे में उन्हें कभी किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ी।
डेब्यू
करण की फिल्म से बॉलीवुड में आने वाली थी शनाया
शनाया पहले करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थी। इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
मार्च, 2022 निर्माताओं की ओर से फिल्म का पोस्टर जारी कर ऐलान भी किया गया था, लेकिन फिर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई।
इसके बाद बीते साल शनाया को पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' मिली, जिससे वह साउथ में शुरुआत करेंगी।
विस्तार
इस साल की बड़ी फिल्मों में शुमार है 'वृषभ'
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'वृषभ' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होगी।
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें शानदार VFX देखने को मिलेंगे। इसके निर्देशन की कमान नंद किशोर को सौंपी गई है।
इस फिल्म में रोशन मेरा, जहरा एस खान, श्रीकांत मेका और रागिनी द्विवेदी जैसे सितारे भी शामिल हैं।
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में इस साल के अंत तक रिलीज होगी।